April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bharat Jodo Yatra में राहुल के साथ कदम ताल मिलाते नजर आईं भांजी मिराया वाड्रा, कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण को समर्पित की आज की यात्रा

0
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमरी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज 96वां दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकली यह यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस समय राजस्थान में भ्रमण कर रही है.

आज सोमवार 12 दिसंबर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति और बेटी के साथ शामिल हुई. इसके साथ यात्रा में हजारों महिलाएं भी शामिल हुई और राहुल के साथ कदम ताल मिलाया.

मामा राहुल के साथ नजर आई मिराया वाड्रा

आज सोमवार को सुबह छह बजे बाबाई गांव में तेजाजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करने, राष्ट्रगान गाने और राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद नारी शक्ति के साथ भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत हुई. यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा (Miraya Vadra) भी शामिल हुईं. यात्रा में मिराया मां प्रियंका, पिता रॉबर्ट वाड्रा और मामा राहुल के साथ नजर आईं.

बता दें कि रॉबर्ट और प्रियंका के दो बच्चे हैं. मियारा छोटी हैं. उनसे बड़े रेहान हैं. दोनों की उम्र में एक साल का अंतर है. दोनों बच्‍चे मीडिया की नजरों से दूर रहते हैं. पब्लिक लाइफ में दोनों बेहद कम नजर आए हैं.

महिला सशक्तिकरण को समर्पित आज की यात्रा

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के सह-समन्वयक कपिल यादव ने बताया कि 96वें दिन की यात्रा महिला सशक्तिकरण को समर्पित है और इसीलिए इसे सोमवार को ‘नारी शक्ति पद यात्रा’ कहा जा रहा है. राजस्थान एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है जहां अभी तक यात्रा पहुंची है.

यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले यहां 17 दिन में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पदयात्रियों के साथ बातचीत भी की. बता दें कि राजस्थान में यात्रा का आज सातवां दिन हैं.

जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी यात्रा

बता दें कि मिशन 2024 से पहले कांग्रेस पद यात्रा के जरिए पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश में लगी हुई हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यह यात्रा अभियान (Bharat Jodo Yatra) तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगा.

सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा तेलंगाना सहित पांच दक्षिणी राज्यों और महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश से होकर गुजर चुकी है. फरवरी की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा सम्पन्न होगी. यात्रा के तहत 150 दिन में 3,570 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें- Manoj Tiwari की पत्नी सुरभि ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म, एक्टर ने कहा- लक्ष्मी के बाद सरस्वती का हुआ है आगमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *