April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अब हिंदी में MBBS की पढ़ाई कर सकेंगे मेडिकल के विद्यार्थी, गृह मंत्री Amit Shah आज करेंगे पुस्तक का विमोचन

0
Amit Shah

Amit Shah MP Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. जहां अमित शाह राज्य के एक समारोह में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हिंदी पुस्तको का विमोचन करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री दौरे पर ग्वालियर भी जाएंगे. जहां वह वहां बन रहे नये एयरपोर्ट के भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आगमन को लेकर कल शनिवार से ही तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.

हिंदी माध्यम से  होगी मेडिकल की पढ़ाई

MBBS in Hindi

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है. जहां मेडिकल के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई हिंदी माध्यम से भी कर सकते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह महत्वाकांक्षी परियोजना बताया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन का शुभारंभ करने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 11:30 बजे पहुचेंगे. जिसके बाद गृह मंत्री भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में लगभग 12 बजे मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ और एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे.

अमित शाह एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री समेत फिजियोलॉजी पर हिंदी में मेडिकल किताबों का विमोचन करेंगे. इसके अलाव वह लाल परेड ग्राउंड में लगे प्रदर्शनी का भी अवलोकर करेंगे. मध्य प्रदेश के 97 डॉक्टरों की टीम ने 120 दिनों तक काम करके मेडिकल के अंग्रेजी किताबों का हिंदी रूपांतरण तैयार किया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

Shivraj Singh Chauhan

राज्य में एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बताया कि-जौ भी गैर अंग्रेजी भाषी देश हैं. उन्होंने कितनी प्रगति कि है ये सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि चीन, जापान. रूस और जर्मनी का उदाहरण देते हुए बताया कि ये सभी कई मामलों में दुनिया में नंबर 1 है. हमारा प्रयास है कि यहां के छात्र भी अपनी मातृभाषा हिंदी में पढ़ाई कर खुद को और देश को आगे बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि-हमें इस धारणा को बदलना होगा कि मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में नहीं की जा सकती.

ग्वालियर में नये एयरपोर्ट का भूमि पूजन

ग्वालियर स्थित नया एयरपोर्ट

पुस्तक विमोचन के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ग्वालियर के लिए रवाना होंगे. जहां लगभग 5 घंटे तक वह रह सकते हैं. गृह मंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक वह 3 बजकर 25 मिनट पर ग्वालियर टर्मिनल पहुंचेंगे. जहां वह वहां बन रहे नये एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे. इसके अलावा वह मेला ग्राउंड में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह बीजेपी नेता और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के जय विलास पैलेस पहुंचेंगे. जहां लगभग डेढ़ घंटा विश्राम करने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी : क्षेत्र सुरक्षित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अदालत ने ‘शिवलिंग’ कार्बन डेटिंग की याचिका की खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *