“पाकिस्तान का मध्यक्रम भारत के मुकाबले कमजोर”, मैच से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

IND vs PAK: रविवार, 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में भारत और पकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला इस सप्ताह का सबसे बड़ा चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस मुकाबले को लेकर पिछले कई दिन पहले से दिग्गजों ने अपनी राय देनी शुरू कर दी थी. जो सिलसिला अभी तक लगातार जारी है. अब इस मुकाबले (IND vs PAK) को शुरू होने में 2 दिनों का वक़्त रह गया है. उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने इस मैच को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कमजोर है पाकिस्तान का मध्यक्रम – युनिस खान
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान यूनिस खान भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पकिस्तान के मध्यक्रम की बल्लेबाजी को भारत के मुकाबले कमजोर बताया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर तो मजबूत है लेकिन मिडिल और लोअर ऑर्डर भारत के मुकाबले कमजोर है. द टेलीग्राफ के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
अगर हम भारत और पकिस्तान दोनों टीमों के फिनिश करने की क्षमता को देखें तो मेरे हिसाब से भारत के पास एडवांटेज है. पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर काफी सॉलिड है लेकिन लोअर ऑर्डर में फिनिशर और हार्ड हिटर्स भारत के मुकाबले कमजोर है.
भारत को खलेगी बुमराह की कमी
दोनों टीमों के बीच (IND vs PAK) लगभग 10 महीनो के बाद यह कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले इन दोनों टीमों की भिडंत टी20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हुई थी. जहाँ भारतीय टीम को 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में पिछली हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. बुमराह के बारे में यूनिस ने कहा,
बुमराह के बाहर होने से पाकिस्तान को फायदा हो या ना हो लेकिन भारतीय टीम के लिए जरुर यह एक नुकसान है. उनको अपने एक मैच विनर की कमी खलेगी.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK मुकाबले में रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानिए पाकिस्तान के लिए कौन है टॉप पर