March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूपी के इस माफिया की काली कमाई पर योगी की नजर, दिल्ली समेत इन राज्यों में चलाता है काला कारोबार

0
Atiq Ahmed Yogi Adityanath

Atiq Ahmed : यूपी की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था और बाहुबलियों पर शिकंजा कसने के लिए जानी जाती है. सरकार बनने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाहुबली और माफियों और उनके अवैध कामों पर धावा बोलना चालू कर दिया. जो आज तक जारी है. इस बीच योगी की नजर में यूपी का एक और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पर है.

अतीक अहमद की काली कमाई पर योगी की नजर

Atiq Ahmed

अंसारी बंधुओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के बाद योगी की नजर अहमदाबाद की साबरमती जेल में कैद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के अबैध सम्राज्यों पर है. जिसे नेस्तानाबूद करने के लिए योगी सरकार ने कमर कस लिया है. बता दें कि अतीक के अवैध कब्जे वाले जगहों पर इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन योगी की नजर अब उसके अलग-अलग राज्यों में बने अवैध सम्राज्यों पर है. जिसे यूपी सरकार पूरी तरह से हमेशा के लिए खत्म करना चाहती है.

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दूसरे राज्यों में फैले करोड़ों रुपये के अवैध साम्राज्य के बारे में प्रयागराज पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली है. इन संपत्तियों के सत्यापन कार्य चल रहा है. इसके लिए तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई हैं. जो माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को दूसरे राज्यों में तलाशने में जुटी हुई हैं.

इन राज्यों में फैला है अतीक का काला कारोबार

Atiq Ahmed

पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के मुताबिक यूपी के बाहर दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के अहमदाबाद और राजस्थान, मुंबई समेत कई जगहों पर माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की प्रॉपर्टीज के बारे में जानकारी मिली है. इन संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद माफिया अतीक अहमद से संबंधित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.

आईजी प्रयागराज रेंज डॉ राकेश कुमार सिंह के मुताबिक माफिया अतीक अहमद या फिर उसके गिरोह से जुड़े लोगों के अवैध संपत्तियों का तलाश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की संपत्तियों को कुर्क और जब्त करने की कार्रवाई का काम लगातार चल रहा हैं. दूसरे राज्यों में उसकी चिह्नित संपत्तियों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है. जिसकी जांच करने के बाद उसपर और उसके गुर्गों पर बड़ी चोट पहुंचाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं डिप्टी CM Manish Sisodia, सीबीआई के बाद जल्द रेड कर सकती है ED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *