April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही योगी सरकार, लिया बड़ा एक्शन, पीडब्ल्यूडी हेड समेत 5 अधिकारियों को किया सस्पेंड

0
योगी सरकार ने 5 अधिकारियों को सस्पेंड किया

योगी सरकार ने 5 अधिकारियों को सस्पेंड किया

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार (Yogi Govt.) भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही हैं. हालही में लखनऊ में योगी सरकार (Yogi Govt.) ने 5 अधिकारियों को सस्पेंड किया है. जिनमें पीडब्ल्यूडी हेड और चीफ इंजीनियर मनोज गुप्ता का नाम भी शामिल है. बता दें कि ये कार्रवाई विभाग में ट्रांसफरों की अनियमितता के चलते की गई है.

जितिन प्रसाद के ओएसडी पर गिरी गाज

मंत्री जितिन प्रसाद के OSD के खिलाफ एक्शन. (फाइल फोटो)
मंत्री जितिन प्रसाद के OSD के खिलाफ एक्शन.

मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी एके पांडेय के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बाद यह तय माना जा रहा था कि इस मामले में विभाग के कई बड़े अफसरों पर भी गाज गिरेगी. और मंगलवार को ऐसा हुआ भी. बता दें कि विभागाध्यक्ष इंजीनियर इन चीफ मनोज कुमार गुप्ता और प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) राकेश सक्सेना के खिलाफ कार्रवाई की फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी गई थी. जिसके बाद उनके (Yogi Govt.) निर्देश अनुसार, दोनों अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.

स्टाफ आफिसर को भी किया गया सस्पेंड

इन दोनों अफसरों के अलावा, स्टाफ आफिसर शैलेंद्र यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया हैं. उन पर आरोप लग रहे थे कि ट्रांसफर होने के बावजूद भी वह यहीं रह रहें थे और तबादले की फाइलों को आगे बढ़ा रहे थे. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक संजय चौरसिया को भी सस्पेंड करने का आदेश, सरकार (Yogi Govt.) द्वारा जारी किया गया हैं.

यह भी पढ़े- रांची में एसआई संध्या टोपनो की गाड़ी से कुचलकर की हत्या, चेकिंग के दौरान हुई घटना- Report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *