April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

500 से अधिक खिलाड़ियों की पुलिस बल में जल्द होगी भर्ती- योगी आदित्यनाथ, खेल और एसएसबी को लेकर कही ये बात

0
Yogi Adityanath

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज मंगलवार को 71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23 का उद्घाटन किया. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नेतृत्व में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) 35वीं वाहिनी, महानगर के मैदान में आयोजित चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आयोजन को संबोधित भी किया और प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित भी किया.

‘500 से अधिक खिलाड़ियों की होगी भर्ती’

71वें अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया. सीएम ने संबोधन में कहा कि- “राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राज्‍य के 500 से अधिक खिलाड़ियों को जल्द ही यूपी पुलिस बल और अन्‍य प्रशासनिक सेवाओं में मौका दिया जाएगा.”

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उप्र पुलिस और शासन की विभिन्न सेवाओं में स्थान देने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा रहा है.”

उन्होंने कहा कि- “हम 500 से अधिक खिलाड़ियों को शासन की विभिन्न सेवाओं में स्थान देने जा रहे हैं जहां पर वह खेलकूद की गतिविधियों में भाग लेने के साथ ही बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे.”

1300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बताया कि-भारतीय पुलिस एथलेटिक्स संकुल चैंपियनशिप 2022-23 में 32 राज्यों के 1300 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जो, इस कार्यक्रम की सफलता को बताता है. उन्होंने कहा कि- किसी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है.

आज ओलंपिक, एशियाड, विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत की भागीदारी बढ़ने के साथ ही पदक की संख्या में भी वृद्धि हुई है. यह किसी देश के सामर्थ्य और कौशल को प्रदर्शित करता है. दस सालों के बाद प्रदेश में हो रहे इस आयोजन के लिए सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया.

एसएसबी के कार्यों को सराहा

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कार्यों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले 20-22 वर्षों में एसएसबी की कार्य पद्धति को भारत-नेपाल और भारत-भूटान की सीमा पर नजदीक से देखा है. उन सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी जिस तरह से राष्ट्र की सुरक्षा करने के साथ ही सीमावर्ती नागरिकों से पूरी सहृदयता के साथ व्यवहार कर रही है, वह सराहनीय है.

सीएम योगी ने कहा कि- पुलिस खेल कुंभ युवा शक्ति को खेलकूद से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नेतृत्व में आयोजित होने वाला यह आयोजन हमारी युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों की नींव रखने में सहायक होगा.

 

ये भी पढ़ें- मीर जाफर से राहुल गांधी की तुलना करने पर भड़की कांग्रेस, पवन खेड़ा ने शाह और शहंशाह को दी ये सलाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *