April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्तार के गढ़ में गरजे सीएम Yogi Adityanath, कहा- मऊ को दीमक की तरह चाटने वालों से सरकार करा रही पाप की भरपाई

0
Yogi Adityanath

मऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज से दो दिनों के लिए पूर्वाचंल के दौरे पर हैं. इस दौरान वह पूर्वाचंल को कई बड़ी सौगात देने का काम करेंगे. दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मऊ में आयोजित जनसभा को संबोंधित करते हुए मऊ के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर कहा कि- सरकार मऊ को दीमक की तरह चाटने वालों और उनके परिवार के लोगों से इस पाप की ‘भरपाई’ करवा रही है.

योगी ने मुख्तार पर बोला हमला

Mukhtar Ansari Yogi Adityanath

बता दें कि दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मऊ पहुंचे थे. यहां उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके बाद आयोजित की गई जनसभा को संबोधित किया. संबोधन में किसी का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा कि- इस क्षेत्र के विकास को बाधित करने का पाप इन माफियाओं और उनके लोगों ने किया है, वे इस क्षेत्र को दीमक की तरह चाटते व खोखला करते रहे. विकास के लिए आने वाले पैसे को इन लोगों ने अपनी बड़ी-बड़ी संपत्तियां बनाने और हवेलियों को बड़ा करने में लगाया है.

करोड़ों की अवैध संपत्तियों हो चुकी है नष्ट

Mukhtar Ansari

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि- ये माफिया विकास के लिए आने वाले पैसे को चट कर जाते थे और स्वयं के तथा अपने परिवार के लिए संपत्तियों को हड़पने का जो पाप किया है, आज उसी की भरपाई उनसे और उनके खानदान से सरकार करवा रही है.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का साफ इशारा मऊ सदर सीट से पूर्व विधायक रहे मुख्तार अंसारी की तरफ था. इस समय वह बांदा जेल में बंद हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार मुख्तार और उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान उनके करोड़ों के अवैध कारोबार और संपत्तियों को नष्ट किया जा चुका है.

‘अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति’

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है’ अपराधी कोई भी हो, कितना ही बड़ा क्यों ना हो, कितना भी उसको संरक्षण प्राप्त हो, अगर वह पाताल के अंदर भी छुपा होगा तो उसे वहां से निकाल कर बाहर लाएंगे और कानून के शिकंजे में डालकर उसे सजा दिलाकर रहेंगे.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बहुत ‘शुद्ध’ भाव से काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी और एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार के साथ जोड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया गया है.

ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee ने पीएम मोदी पर कसा तंज, केंद्र की आलोचना करते हुए कहा- “क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *