March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

CM योगी को अमित शाह में दिखती है शंकराचार्य समेत इन चार महापुरुषों की छाप, समिट में अब तक 33 लाख करोड़ रुपये का निवेश

0
Yogi Adityanath statement on Amit Shah

UPGIS 2023: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सराहना की. बता दें कि अमित शाह यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS 2023) में एमएसएमई एवं सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के विषय पर आयोजित सत्र में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जहां योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अमित शाह की तुलना चार महापुरुषों से की.

शाह में दिखती है इन महापुरुषों की छाप- सीएम योगी

सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन में अमित शाह (Amit Shah) की प्रशंसा करते हुए कहा कि-‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के व्यक्तित्व पर चार महापुरुषों – आदिगुरु शंकराचार्य, आचार्य चाणक्य, वीर सावरकर तथा प्रधानमंत्री मोदी जी की छाप स्पष्ट रूप से दिखती है.’

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- ‘अमित शाह जी के व्यक्तित्व पर भारत की प्राचीन ऋषि परम्परा के उद्घोषक आदिगुरु शंकराचार्य की साधना शक्ति, आचार्य चाणक्य का कुशल संगठनकर्ता का गुण, वीर सावरकर की राष्ट्रभक्ति का तेज तथा अन्त्योदय से अमृत काल की विकास यात्रा के विजन के प्रणेता एवं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन के गुण का समन्वय दृष्टिगोचर होता है.’

शुभ और फलदायी होगा समिट का परिणाम- अमित शाह

वहीं, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS 2023) में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि- ”सबसे पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व की उप्र सरकार को साधुवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने, उत्तर प्रदेश में निवेश लाने के लिए ‘वैश्विक निवेशक सम्मेलन’ का आयोजन किया.”

न शाह ने इस तीन दिवसीय सम्मेलन का दूरगामी परिणाम देने वाला बताते हुए कहा कि- ”यह तीन दिन आने वाले तीन वर्षो के लिए बहुत शुभ और फलदायी होने वाले हैं.” शाह ने आगे कहा कि- ”किसी भी राज्‍य यदि उद्योग लाना है, उसे उत्पादन का केंद्र बनाना है, वहां निवेश लाना है तो उसकी पांच योग्यताएं होनी चाहिए. राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से चलनी चाहिए और पांचवां राज्य के मंत्रिमंडल में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए.”

अब तक 33 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Global Investors Summit

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने समटि (UPGIS 2023) में आए सभी अतिथियों एवं देश-विदेश से आये निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि- राज्‍य में निवेश के लिए निवेशकों ने विशेष रूचि एवं उत्साह दिखाया है, जिसके फलस्वरूप अब तक 33 लाख करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

इसमें से अकेले पर्यटन विभाग ने एक लाख 17 हजार करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर करने में सफल रहा है. उन्होंने कहा कि- प्रदेश में पर्यटन का तेजी से विकास एवं पर्यटकों को सुखद अनुभव प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाले में ED ने कांग्रेस सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार, शराब कांड में योजना बनाने का है आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *