April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, कहा- औद्योगिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा नोएडा

0
Yogi Adityanath

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 12 सितंबर से दो दिनों के लिए नोएडा दौरे पर हैं. जहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एंव अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, वर्ल्ड डेयरी समिट में देर शाम तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान सीएम योगी ने नोएडा में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.

सीएम ने किया निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण

Yogi Adityanath

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) नोएडा पहुंच चुके थे. यहां उन्होंने हो रहे विभिन्न कामों का जायजा लिया. इस क्रम में मुख्यमंत्री जनपद में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड जेवर एयरपोर्ट पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों का गहन निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर निर्माण स्थल पर मशीनरी और संसाधन बढ़ाए जाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा, साथ ही पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे बड़ा औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का केंद्र बनेगा.

दो स्टेज में होगा एयरपोर्ट का विकास

Yogi Adityanath

जेवर एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए सीईओ डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का विकास दो स्टेज में होगा, प्रथम स्टेज में यह एयरपोर्ट दो रन-वे का होगा. दूसरे स्टेज में यह बढ़कर पांच रन-वे का हो जाएगा. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो रन-वे का यह एयरपोर्ट 70 मिलियन यानी 7 करोड़ वार्षिक यात्रियों की क्षमता का होगा. इस पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

इसका विकास चार चरणो में किया जाएगा. प्रथम चरण में वर्ष 2023-24 में 12 मिलियन यानी 1 करोड़ बीस लाख वार्षिक यात्रियों की क्षमता का यह एयरपोर्ट प्रारम्भ में एक रनवे का होगा, जो वर्ष 2031 में बढ़कर 30 मिलियन यानी 3 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का और दो रन वे का हो जाएगा. वर्ष 2036 में यह 50 मिलियन और वर्ष 2040 में यह 70 मिलियन यानी 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा.

टाटा प्राइवेट लिमिटेड कर रही है एयरपोर्ट का निर्माण

Jewar Airport

एयरपोर्ट का निर्माण ईपीसी कॉंट्रैक्टर टाटा प्राइवेट लिमिटेड कर रही है. वर्तमान में टर्मिनल बिल्डिंग और रन-वे का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है. माह सितम्बर 2024 में एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के क्रम में दूसरे स्टेज में तीन रन वे और बनाए जाएंगे. तीसरा रन-वे 1365 हेक्टेयर में, चैथा रन-वे 1318 हेक्टेयर और पाँचवा रन-वे 735 हेक्टेयर में बनाया जाएगा.

बता दें कि तीसरे रन-वे के निर्माण के लिए आवश्यक 1365 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमति के साथ बजट भी उपलब्ध करा दिया है. जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मण्डलायुक्त/मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण सुरेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें.

कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

World Dairy Summit

एयरपोर्ट का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक्स्पो मार्ट ग्रेटर नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने वर्ल्ड डेयरी समिट में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हैलीपेड, प्रदर्शनी हॉल और मुख्य कार्यक्रम सभागार का गहन निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम ने एक्स्पो मार्ट की सभागार में पुलिस प्रशासन, इण्डियन डेरी फेडरेशन एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि- उत्तर प्रदेश का यह सौभाग्य है कि 1974 के उपरांत वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 गौतमबुद्धनगर के एक्स्पो मार्ट में सम्पन्न होने जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुये कहा कि समिट में आने वाले विदेशी महमानों के प्रवास के दौरान एवं सुगमता के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकें इसे ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं.

पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई जानकारी

Yogi Adityanath

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मा0 प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा सम्बंधी तैयार किये गये माइक्रो प्लान की विस्तृत जानकारी  मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को उपलब्ध कराई. इसी प्रकार जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय कार्यक्रम को मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की गयी तैयारी के सम्बंध में विस्तार से अवगत कराया गया.

मा0 मुख्यमंत्री जी (Yogi Adityanath) ने अपने कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के शैक्षिक गतिविधियों एवं अन्य कार्यो की विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. कार्यक्रम के दौरान आज उत्तर प्रदेश के माननीय औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन.आर.आई. तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी”, माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, जेवर विधानसभा के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहें.

ये भी पढ़ें-  पीएम नरेंद्र मोदी ने किया World Dairy Summit का उद्घाटन, 48 साल के बाद भारत को मिला है मेजबानी का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *