April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक सेवा के नवचयनित युवा अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, पद और गरिमा का बताया महत्व

0
Yogi Adityanath handed over appointment letters to 496 candidates of UPPSC

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपीपीएससी द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण और ‘ई-अधियाचन’ पोर्टल के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कार्मिक विभाग की ओर से विकसित कराए गए ई-अधियाचन पोर्टल का भी शुभारंभ किया.

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उन्हें संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था प्रशंसा की और प्रदेश में चल रहे अनेक कार्यों की चर्चा की.

सीएम योगी का अभ्यार्थियों को संबोधन

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यक्रम में लगभग 500 नवचयनित युवा अधिकारियों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर नियुक्ति पत्र मिलने पर राज्य शासन की ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

सीएम योगी ने नवचयनित अभ्यर्थियों से कहा कि- “आपको एक संवेदनशील प्रशासन देने के लिए खुद को तैयार करना होगा. प्रारंभिक 10 वर्षों में अपनी मेहनत से आप विभाग और समाज में अपनी जितनी अच्छी पहचान बना सकेंगे तो आपकी नींव भी उतनी ही मजबूत होगी. उस नींव पर बनने वाला भवन भी उतना ही टिकाऊ होगा.”

अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “सरकार को आपसे बहुत उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं. आम आदमी तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचाने में आपकी बड़ी भूमिका होगी. आपको जनसुनवाई करनी होगी. यह भी देखना होगा कि जनता को कोई परेशानी न हो, उसका किसी भी तरह से उत्पीड़न न हो. उसे योजनाओं का लाभ समय मिल सके.”

उत्तर प्रदेश ने लगाई एक नई छलांग- सीएम योगी

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “पिछले 6 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने एक नई छलांग लगाई है. छह वर्ष पहले इन्हीं नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. अब इन युवाओं को देश के किसी भी राज्य में अपने राज्य के बारे में बताने से कोई हिचक नहीं होती.”

उन्होंने कहा कि- “उनकी सरकार ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई और राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई तेज कर दी. जिसका असर ये हुआ कि आज प्रदेश अपने कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है.”

 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi को सजा होने पर आमने-सामने प्रियंका गांधी और बीजेपी, तो वहीं, राहुल ने महात्मा गांधी का सहारा लेते हुए कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *