March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

धार्मिक स्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगाए जाने पर Yogi Adityanath ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को फटकार लगाते हुए दिए ये निर्देश

0
Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल 23 दिसंबर शुक्रवार की शाम अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने आगामी त्योहारों और प्रदेश में कानून-व्यवस्था के हालातों की समीक्षा की.

इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश में कुछ धर्म स्थलों पर दोबारा लाउडस्पीकर लगाए जाने को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके साथ इसे रोकने का निर्देश दिया.

लाउडस्पीकर पर सीएम का सख्त निर्देश

Yogi Adityanath

अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि-कुछ धर्म स्थलों पर दोबारा से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुछ महीने पहले सहज संवाद के जरिए धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले लोगों ने जनहित को आगे रखते हुए खुद भी लाउडस्पीकर हटा लिए थे. पूरे देश में इसकी सराहना हुई थी. लेकिन कुछ जिलों में धर्म स्थलों पर फिर से लाउडस्पीकर लगाए जाने की घटना सामने आई है, इसको स्वीकार नहीं किया जाएगा. बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी डीएस चौहान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

शांतिपूर्ण माहौल में मने क्रिसमस- सीएम योगी

Yogi Adityanath

समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि आने वाली 25 दिसंबर को क्रिसमस का फेस्टिवल है. सभी धर्मगुरुओं के साथ संवाद करके शांतिपूर्ण माहौल के बीच त्योहार मनाने की व्यवस्था हो.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि- फेस्टिवल को सकुशल कराने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि कही पर भी धर्मांतरण की घटना नहीं होने पाए. सीएम ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

उतरवाए गए थे 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर

Yogi Adityanath

गौरतलब है कि यूपी में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर को हटाने और लाउडस्पीकर की आवाज को तय सीमा तक करने का अभियान 25 अप्रैल 2022 से 1 मई तक चला था. इसी साल अप्रैल महीने में यूपी सरकार ने धर्म स्थलों से बड़े पैमाने पर लाउडस्पीकर उतरवाए थे.

जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि- धार्मिक आयोजन भी धार्मिक स्थलों के परिसर तक ही सीमित होने चाहिए. सड़कों पर किसी भी त्योहार का आयोजन नहीं होना चाहिए. आम नागरिकों के आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री Narendra Modi 75वें अमृत महोत्सव पर नालंदा और तक्षशिला को किया याद, कहा- पूर्व की सरकारों ने शिक्षा को लेकर नहीं उठाया कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *