उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कल शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्रों को उपाधी दी और विद्यार्थियों को संबोधित किया.
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने छात्रों को संबोधित करते हुए अगले 4 सालों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देने का ऐलान किया.

‘अब पहचान छिपाने की जरूरत नहीं’
किसी भी विद्यार्थी के लिए भारत की ऋषि परंपरा का मंत्र… pic.twitter.com/vpZreKidsw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संबोधन में कहा कि- “युवा हमारे देश की ताकत हैं. उन्हें गुलामी के अंश को मिटाकर विरासत का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डिग्री से महत्वपूर्ण आप लोगों का संवेदनशील व्यवहार है.”
उन्होंने कहा कि-“आज से 6 साल पहले यूपी के युवा को अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यूपी सुरक्षा और निवेश के लिहाज से सबसे अच्छा डेस्टिनेशन बन गया है.”
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के दीक्षांत समारोह में आज सम्मिलित हुआ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2023
उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं! pic.twitter.com/s2qnt7VGWd
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि- “ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में औद्योगिक निवेश को जो प्रस्ताव मिले हैं, उससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश भर में एक इन्वेस्टमेंट हब बन जाएगा. इससे हमारे प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी नहीं करनी पड़ेगी. बल्कि आने वाले 4 सालों में हम करीब 1 करोड़ युवाओं को यहां नौकरियां देंगे.”
वाराणसी में तैयारियों का लिया जायजा
बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने दो दिनों के वारणसी दौर पर थे. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की.
इस दौरान सीएमम योगी ने बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने वाराणसी दौरे पर 1450 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.