April 18, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final: इंग्लैंड में खलेगी ऋषभ पंत की कमी, 2020 से भारत के लिए टेस्ट में हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

0

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच इंग्लैंड में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) लगातार दूसरी बार जबकि कंगारू टीम पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंची है.

भारत इस फाइनल मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कमी को महसूस कर सकता है, क्योंकि धुरंधर बल्लेबाज 2020 से टेस्ट में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी है. पंत (Rishabh Pant) कार हादसे के बाद से टीम से बाहर चल रहें हैं. वह अभी रिहैब में हैं और उनकी जगह सेलेक्टेर्स ने श्रीकर भरत (Srikar Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को चुना है.

टेस्ट में पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट में पिछले कुछ वर्षो में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 पारियों में 62.4 की औसत और 72.13 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक भी शामिल हैं. वह अपने डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन (Brisbane Test) में पंत ने यादगार पारी खेली थी जो आज भी एक रिकॉर्ड है.

2015 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी पारी रन औसत 100s 50s
चेतेश्वर पुजारा 28 1337 49.51 4 7
विराट कोहली 22 896 40.72 3 2
अजिंक्य रहाणे 24 734 34.95 1 3
ऋषभ पंत 12 624 62.40 1 2
केएल राहुल 17 614 38.37 1 6

2020 से अब तक टेस्ट में 1500+ रन बनाने वाले अकेले भारतीय

 Rishabh Pant

इन सारे रिकार्ड्स के अलावा पंत (Rishabh Pant) का रिकॉर्ड इंग्लैंड में भी शानदार रहा है. उन्होंने महज 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्श-शतक भी शामिल है. वह इंग्लैंड में भारत के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. हालांकि वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2020 से लेकर अब तक टेस्ट में 1500+ रन बनाए. पंत ने इस दौरान 38 पारियों में सबसे ज्यादा 43.34 की औसत से 1517 रन बनाए हैं.

2015 से लेकर अब तक इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी पारी रन औसत 100 50
विराट कोहली 21 899 42.80 2 5
केएल राहुल 18 614 34.11 2 1
चेतेश्वर पुजारा 20 607 33.72 1 4
ऋषभ पंत 17 556 32.70 2 2
रोहित शर्मा 10 432 48.00 1 2

भरत और इशान में से किसे मिलेगा मौका?

इन रिकार्ड्स को देखते हुए भारतीय टीम इंग्लैंड (England) में पांचवें-छठे नंबर पर पंत (Rishabh Pant) जैसे धुरंधर बल्लेबाज को जरुर मिस करेगी. अगर बात करें ईशान किशन और भरत की तो टेस्ट में दोनों का ही रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. भरत ने अबतक अपने चार टेस्ट में 20.2 की औसत से 101 रन हीं बना पाए हैं, तो वहीं ईशान का अबतक टेस्ट में डेब्यू तक नही हो पाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में किसे मौका मिलता है और इस मौके को अच्छे से भुना पाता है.

 

यह भी पढ़ें : मसूरी की पहाड़ियों में धनश्री वर्मा ने कॉपी किया चहल का आइकोनिक पोज, तस्वीरे हो रही है वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *