April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WTC Final: इंग्लैंड में भारतीय टीम को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

0

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Indian Team) को झटका लगा है. ओवल के मैदान में नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चोटिल हो गए हैं. भारतीय टीम (Indian Team) को टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी मुकाबले में 7 जून से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है और उससे पहले ईशान का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है.

हालांकि ईशान ने अबतक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट (Test International) मैच में डेब्यू नहीं किया है, फिर भी ऋषभ पंत के बाद ईशान (Ishan Kishan) का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए संकट की ओर इशारा करती है.

विकेटकीपर बल्लेबाज को दाहिने हाथ पर लगी चोट

दरअसल, ईशान किशन (Ishan Kishan) जब बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी गेंद ईशान के सीधे दाहिने हाथ पर आकर लगी, जिससे बल्लेबाज को काफी दर्द में देखा गया था, जिसके बाद वह पवेलियन लौट गये थे. उन्हें देखकर लगा कि वह अब आगे प्रैक्टिस नहीं कर पाएंगे लेकिन बहादुर खिलाड़ी थोड़ी देर बाद फिर से पट्टी बांधकर बैटिंग करने लगे, तब जाकर भारतीय टीम की सांस में सांस आई.

आपको बता दें, ईशान किशन और श्रीकर भरत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम में शामिल किया गया है. हालाँकि ईशान ने अबतक टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म और आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मुकाबलें की अहम कड़ी शाबित हो सकते हैं.

आईपीएल से लेकर टी20 और ओडीआई तक शानदार फॉर्म में रहे हैं ईशान

24 साल के ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अबतक कुल 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में ईशान का अधिकतम स्कोर 273 रन रहा है. हालांकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में ईशान ने विकेटकीपिंग बहुत ही कम की है. ईशान भारत के लिए 14 वनडे (ODI) और 27 टी20 इंटरनेशनल (T20I) मैच खेल चुके हैं.

वनडे में ईशान (Ishan Kishan) दोहरा शतक ठोक चुके हैं तो टी20 इंटरनेशनल में उनका अधिकतम स्कोर 89 रन रहा है. ईशान किशन का आईपीएल परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है और यहां वह लगातार विकेटकीपिंग की जिम्मेदारियां संभालते रहे हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ये है भारतीय टीम

WTC Final

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव.

रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़े : WTC Final: इंग्लैंड में खलेगी ऋषभ पंत की कमी, 2020 से भारत के लिए टेस्ट में हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *