March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही, पहलवानों पर सांसद बृजभूषण सिंह का पलटवार

0
Brij Bhushan Singh

Brij Bhushan Singh : पहलवानों द्वारा कल अपने मेडल को गंगा में बहा देने की चेतावनी दी गई थी पर पहलवानों ने ऐसा नहीं किया और हरिद्वार से वापस दिल्ली आ गए हैं अब इस बात को लेकर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने महिला पहलवानों पर पलटवार किया है।

वो मेरी फांसी चाहते हैं- बृजभूषण सिंह

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद (Brij Bhushan Singh) ने कहा मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। उन्होंने कहा चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है। इस के बाद अब पहलवान अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे थे।

उन्होंने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है।

पहलवानों ने सरकार को 5 दिनों की मोहलत दी

Brij Bhushan Singh

बता दें कि मंगलवार को साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान गंगा नदी में अपने ओलंपिक और विश्व पदक विसर्जित करने पहुंचे थे, लेकिन किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने पदक को गंगा नदी में नहीं बहाया। उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

पहलवानों ने सरकार को पांच दिन की मोहलत दी है। इसके बाद वह गंगा में मेडल विसर्जित कर सकते हैं। मेडल विसर्जित करने जा रहे पहलवानों को किसान नेता नरेश टिकैत ने मनाया था।

यह भी पढ़ें : समाचार एजेंंसी एएनआई के सूत्रों का दावा, पुलिस के पास नहीं हैं बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई सबूत, दिल्ली पुलिस ने किया इंकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *