MIW vs UPW

MIW vs UPW: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 15वें मुकाबले में आज जीत की रथ पर सवार मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वारियर्स के साथ होगा. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई अपने शुरुआती पांचों मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

वही, अंक तालिका में मुंबई की टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं, यूपी की टीम दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यूपी इस मैच (MIW vs UPW) को हर हाल में जीतना चाहेगी.

प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी यूपी वारियर्स

MIW vs UPW

लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में आखिरी दो स्थान पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. वहीं, शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मैच खेलेंगी. ऐसे में यूपी की टीम यह मैच (MIW vs UPW) जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी.

यूपी वारियर्स के लिए विदेशी खिलाड़ियों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को 2 मैच भी जिताएं हैं. लेकिन लोकल खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. ऐसे में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वही, मुंबई ने अभी तक सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है और अब यह टीम बाकी मैच भी जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा बनाए रखना चाहेगी.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

MIW vs UPW

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स (MIW vs UPW) के बीच WPL 2023 का यह 15वां मुकाबला शनिवार 18 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज डबल होने के कारण यह मैच दोपहर के 3:30 बजे शुरू होगा. टॉस 3 बजे होगा जबकि पहली गेंद 3:30 बजे डाला जाएगा. दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

MIW vs UPW

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है. आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18  1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर इस मैच को लाइव देख सकते हैं. मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग (MIW vs UPW Live Streaming) भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

MIW vs UPW

मुंबई इंडियंस : यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमायरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता.

यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.

 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: वानखेड़े में 16 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *