April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात को हाराकर मुंबई ने प्लेऑफ में की जगह पक्की, 55 रनों के बड़े अंतर से हासिल की जीत

0
MIW vs GUJW

MIW vs GUJW: वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की. मैच (MIW vs GUJW) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया.

जवाब में गुजरात की टीम 9 विकेट पर 107 रन ही बना पायी और उन्हें 55 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. वही, गुजरात के लिए अब यह सफ़र लगभग नामुमकिन सा हो गया है.

मुंबई के शीर्ष क्रम का दमदार प्रदर्शन

MIW vs GUJW

MIW vs GUJW: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. शानदार फॉर्म में चल रही स्टार सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पायी. यहाँ से यास्तिका भाटिया और नताली सीवर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की दमदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. सीवर ने 36 रन बनाए. वही, भाटिया 44 रन बनाकर रनआउट हुई.

यहाँ से शानदार फॉर्म में चल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और केवल 30 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया. हरमन ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. गुजरात की तरफ से ऐश्ले गार्डनर ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.

सीवर और मैथ्यूज की लाजवाब गेंदबाजी

MIW vs GUJW

MIW vs GUJW: लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआत से ही मुकाबले में कभी भी नजर ही नहीं आई. टीम ने पहली ही गेंद पर सोफ़िया डंकली के रूप में अपना पहला विकेट गवां दिया. डंकली अपना खाता भी नहीं खोल पायी.

उसके बाद हरलीन देओल और एस मेघना के बीच दूसरे विकेट के लिए 34 रनों की एक अच्छी साझेदारी जरुर हुई. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के सभी बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए और पूरी टीम 7 विकेट पर 109 रन ही बना सकी. हरलीन ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली. स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सीवर और मैथ्यूज ने 3-3 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी स्मिथ ही होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, बड़ी वजह आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *