April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WPL 2023 के ट्राफी पर मुंबई इंडियंस ने किया कब्जा, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराया

0
MIW vs DCW

MIW vs DCW : वुमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले (WPL 2023 Final) में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच (MIW vs DCW) में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में मुंबई ने लक्ष्य को 3 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया. नताली सीवर को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. वही, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब हैली मैथ्यूज को दिया गया.

दिल्ली कैपिटल्स की ख़राब शुरुआत

MIW vs DCW

MIW vs DCW : दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालाँकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हो पाया और स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा केवल 11 रन बनाकर पारी के दूसरे ही ओवर में चलती बनी.

उसके 2 गेंदों के बाद ही एलिस कैप्सी भी बिना खाता खोले आउट हो गयी. दोनों विकेट इस्सी वोंग को फुल टॉस गेंद पर मिले. इसके बाद कप्तान लैनिंग ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर पारी संभाली, लेकिन पांचवें ओवर में जेमिमा भी नौ रन बनाकर वोंग की फुलटॉस पर आउट हो गईं.  दिल्ली की टीम ने पावरप्ले में खेलते हुए तीन विकेट गंवा दिए थे और केवल 38 रन बना पाई थी.

शिखा पांडे और राधा यादव की शानदार बल्लेबाजी

MIW vs DCW

MIW vs DCW : इसके बाद लैनिंग और मरिजान कैप ने मिलकर 38 रन की साझेदारी की, लेकिन कैप 18 रन बनाकर अमेलिया केर की गेंद पर आउट हो गईं. कैप के आउट होने के बाद कप्तान लैनिंग ने 35 रन पर रन आउट होकर टीम को बिच मझदार में डाल दिया. उसके बाद और विकेट गिरे और टीम का स्कोर 79 रनों पर 7 विकेट हो गया.

जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी करके टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. शिखा पांडे ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए और राधा यादव ने 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली.

मुंबई ने जमाया ट्राफी पर कब्जा

MIW vs DCW

MIW vs DCW : लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं हो पायी. शुरुआत भी खास नहीं रही. यास्तिका भाटिया 4 रन बनाकर आउट हुईं. दूसरी ओपनर हेली मैथ्यूज के बल्ले से 13 रन आये. यहाँ से नताली सीवर और हरमनप्रीत कौर ने अपने अनुभव से पारी को संभाला और 74 गेंदों में 72 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया.

हरमनप्रीत 37 के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं लेकिन सीवर टिकी रहीं और उन्होंने अपनी टीम के लिए विजयी शॉट भी खेला. उनके बल्ले से नाबाद 60 रन आये. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.  एमेलिया केर ने तेजी से नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें : नीतू घंघास ने पूरे दुनिया में लहराया भारत का परचम, महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बनी वर्ल्ड चैम्पियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *