https://dainikkhabarlive.com/?p=4513&preview=true

World Hepatitis Day 2022: हर साल दुनियाभर में 28 जुलाई को ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के रूप में मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों को इस बीमारी (Disease) के बारे में जागरुक करने के लिए मनाया जाता है। हेपेटाइटिस (Hepatitis) एक खतरनाक बीमारी है, जिसमें लिवर (Liver) प्रभावित होता है। हेपेटाइटिस के कारण लिवर में सूजन आ जाती है। लिवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो खून को साफ करने और खाने को पचाने (Digestion) में मदद करता है।

अगर इस बीमारी पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये जानलेवा (Lethal) बन जाती है। हालांकि, हेपेटाइटिस से बचने के लिए वैक्सीन (Vaccine) दी जाती है, लेकिन जागरुकता (Awareness) के अभाव में अभी भी बहुत सारे लोग इसका वैक्सीन नहीं लगवाते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे होता है हेपेटाइटिस और क्या हैं इसके लक्षण और बचाव।

क्या होता है हेपेटाइटिस?

World Hepatitis Day

World Hepatitis Day: करनेहेपेटाइटिस (Hepatitis) एक वायरल इंफेक्शन होता है। इसकी वजह से लिवर में सूजन आ जाती है और लिवर धीरे-धीरे काम करना बंद कर देता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल हेपेटाइटिस की वजह से लगभग 11 लाख लोगों की मौतें होती हैं। इन संख्या में हर उम्र के लोग शामिल होते हैं। हेपेटाइटिस अलग अलग वायरस से होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। इसमें हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी, ई शामिल है। हालांकि इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक हेपेटाइटिस ए और बी को माना जाता है। ऐसे में जागरुकता और वैक्सीन से लोगों को बचाया जा सकता है।

हेपेटाइटिस के लक्षण

World Hepatitis Day

  • पेट दर्द और सूजन
  • उल्टी और जी मिचलाना
  • भूख न लगना
  • आंखों में पीलापन आना
  • चक्कर आना और सिर दर्द
  • पेशाब का रंग पीला होना
  • तेजी से वजन कम होना
  • लंबे समय तक बुखार रहना

हेपेटाइटिस से बचाव

World Hepatitis Day

  • जल्द से जल्द वैक्सनी लगवाएं
  • एल्कोहल का सेवन बंद कर दें
  • हेल्दी डाइट का सेवन करें
  • ब्लड की स्क्रीनिंग करवा लें
  • तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह लें

यह भी पढ़ें- Digestion Problem: अगर आपको भी हो रही है डाइजेशन और कब्ज की समस्या, तो इन घरेलू उपायों से जल्द पाएं राहत

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *