April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वूमेंस आईपीएल को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, मार्च में 5 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

0
Women's IPL

Women’s IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल की अपार सफलता के बाद पिछले कई सालों से वुमेंस आईपीएल का भी पूर्ण रूप से आयोजन करवाने को लेकर चर्चाएँ चल रही थी. अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ख़बरों की माने तो, अगले साल मार्च महीने में वुमेंस आईपीएल (Women’s IPL) का पूर्ण रूप से आयोजन करवाया जाएगा. एक महीने तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेगी और प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी प्लेयर्स को खिलाने की इजाजत होगी. जिसमे पांचा विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से होगा.

वुमेंस आईपीएल में हिस्सा लेगी 5 टीमें

Women's IPL

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक़ वुमेंस आईपीएल (Women’s IPL) में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी और ये पूरे एक महीने तक चलेगा. दरअसल इससे पहले पहले इसे बस 3 टीमों के बीच खेला जाता रहा है जिसमे केवल 4 मुकाबले ही खेल जाते हैं. इसके कारण खिलाड़ियों को ख़ास मौके नही मिल पाते हैं. पीटीआई के साथ बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि, वुमेंस आईपीएल की शुरुआत अगले साल मार्च महीने के पहले हफ्ते में होगी और इसके लिए 4 हफ़्तों का विंडो तैयार किया गया है. उन्होंने कहा,

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका में 9 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला जाएगा और उसके तुरंत बाद हम महिला आईपीएल का आयोजन करेंगे. इस समय  टूर्नामेंट में केवल 5 ही टीमें होंगी लेकिन इन्वेस्टर्स के इंटरेस्ट को देखते हुए छह टीमें भी की जा सकती हैं. समय आने पर टीमों के लिए ऑक्शन प्रोसेस का भी ऐलान किया जाएगा.

टेबल में टॉप पर रहे वाली टीम डायरेक्ट फाइनल में

Women's IPL

रिपोर्ट के मुताबिक वुमेंस आईपीएल (Women’s IPL) में टीमों को एक दूसरे के खिलाफ लीग स्टेज में दो-दो बार खेलना होगा. जो टीम टॉप पर आएगी उसे डायरेक्ट फाइनल का टिकट मिल जाएगा. वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर खेलना होगा. टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 20 मुकाबले हो सकते हैं और हर सीजन सिर्फ दो ही स्थानों पर सभी मैचों का आयोजन होगा.

कई महिला खिलाड़ी कर चुकी है इसकी डिमांड

Women's IPL

आपको बता दें कि, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना सहित कई खिलाड़ी वूमेंस आईपीएल (Women’s IPL) का पूर्ण रूप से आयोजन करवाने की डिमांड कर चुकी हैं. मंधना ने अपने एक बयान में कहा था कि, राज्य में इतनी सारी इतनी लड़कियां हैं कि कम से कम 5-6 टीमों के साथ वुमेंस आईपीएल की शुरूआत की जा सके. इसके बाद धीरे-धीरे हम इसे 8 टीम तक बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : मयंक अग्रवाल ने कर्नाटक प्रीमियर लीग में मचाया तहलका, मात्र 49 गेंदों पर ठोक दिया शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *