इस साल कुल 2 बार होगा एशिया कप का आयोजन, रोमांचक मुकाबलों के लिए हो जाइए तैयार

Women’s Asia Cup 2022: एशिया कप की शुरुआत होने में अब बस चंद दिन बाकी रह गए हैं. इसी बीच महिला एशिया कप को लकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) की शुरुआत इसी साल अक्टूबर महीने में होने जा रही है. इसकी शुरुआत 1 अक्टूबर से बंगलादेश में होने जा रही है. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की ओर से शेड्यूल और अन्य जानकारी की घोषणा फिलहाल बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा लेने जा रही है.
सात टीमों के बीच खेला जाएगा महिला एशिया कप
महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) 2022 की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. खबर के मुताबिक़ इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश के अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हिस्सा लेगी. महिला एशिया कप का आयोजन हरेक 2 साल में एकबार किया जाता है. हालाँकि कोरोना महामारी के कारण पिछले 3 सालों से इसका आयोजन संभव नहीं हो पाया है. आखिरी बार इसे साल 2018 में खेला गया था.
टीम इंडिया का रिकॉर्ड रहा है शानदार
महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. तब से अभी तक इसके कुल 7 एडिशन खले जा चूके हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. शुरुआती 6 एशिया कप भारतीय महिला टीम ने ही जीते. 2018 में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप पर कब्जा जमाया था.
सिलहट में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) के सभी मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे. आपको बता दें कि, साल 2018 के बाद बांग्लादेश में पहली बार महिला क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है. जबकि, सिलहट में महिला क्रिकेट का आखिरी मुकाबला साल 2014 में खेला गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी ने ESPN क्रिकइंफो को दिए बयान में कहा,
”सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हवाई अड्डे और होटल से सबसे निकट है, जहां सात टीमों के ठहरने की उम्मीद है. इसलिए यह बीसीबी के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. हम सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड 1 में महिला एशिया कप के मैचों की मेजबानी करना चाहते हैं और ग्राउंड 2 में टीमें प्रशिक्षण करेगी.”
यह भी पढ़ें : एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह का ट्रेनिंग विडियो आया सामने, क्या टूर्नामेंट में करेंगे वापसी?