April 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नाबालिग लड़की ने बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, दिल्ली कोर्ट में दर्ज हुआ बयान

0
Brij Bhushan Singh

Wrestlers Protest : एक महीने से ज्यादा समय तक पहलवान जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने अब भी पूर्व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। उनकी मांग है कि बृजभूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। हालांकि ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि पहलवान अब तक बृजभूषण के खिलाफ कोई सबूत नहीं दे पाए हैं।

अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल पहलवान अब तक जिस नाबालिग के साथ रेप होने का आरोप लगा रहे थे। उस महिला ने बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग महिला पहलवान का बयान पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज करा दिया है।

कई बार यौन उत्पीड़न का लगाया था आरोप

Brij Bhushan Singh

बता दें कि पहलवानों के आरोपों के बाद बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई हैं। इन एफआईआर में एक नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर कई बार यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस FIR में लिखा गया है कि नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) ने उस लड़की को अपनी ओर खींचा और उसके कंधे पर बहुत जोर से दबाया और फिर जानबूझकर अपना हाथ उसके कंधे के नीचे खिसका दिया।

उसके शरीर पर हाथ फेरते हुए कहा, तू मेरे को सपोर्ट कर, मैं तेरे को सपोर्ट करूंगा और मेरे साथ टच में रहना। यह FIR लड़की के पिता ने दर्ज कराई है। इस FIR में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के साथ ही कई धाराओं में मामला दर्ज किया। अब लड़की ने इन सब आरोपों को खारिज कर बयान वापस ले लिया है।

लड़की के परिवार को नहीं थी मामले की जानकारी

Brij Bhushan Singh

वहीं इस मामले का एक दूसरा एंगल भी निकल कर आया है जिसमें ये कहा जा रहा है कि जिस नाबालिग लड़की पर इन आरोपों का जिक्र किया जा रहा है उसके परिवार को इस बारे में कुछ पता ही नहीं है। दरअसल कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस मामले की जांच करते हुए पीड़ित नाबालिग के घर पहुंच गई। वहां लड़की के चाचा ने इन आरोपों से इंकार करते हुए पहलवानों पर लड़की के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने का आरोप लगाया।

खुद को नाबालिग पहलवान का चाचा बताने वाले अमित पहलवान ने कुछ समय पहले मीडिया से कहा था कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) जैसे पहलवान उनके परिवार को गुमराह कर रहे हैं। उनकी भतीजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आंदोलन कर रहे पहलवान साक्षी और विनेश ने मेरे भाई यानी नाबालिग के पिता को गुमराह किया है।

अमित का कहना है कि उनकी भतीजी के साथ कुछ भी नहीं हुआ है। आंदोलन करने वाले लोग राजनीतिक मकसद से झूठे दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी भतीजी की उम्र 20 साल है जिसे 16 साल का दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे न्याय चाहते हैं और विनेश फोगाट व उनके साथी पहलवानों को सजा दिलवाना चाहते हैं।

लड़की के पिता ने कही ये बात

Brij Bhushan Singh

अमित के इस बयान के बाद लड़की के पिता मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि उनकी दो बेटियाँ व एक बेटा था। जब उनकी बड़ी बेटी दो साल की थी तभी उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद बड़ी बेटी का नाम ही छोटी बेटी को दे दिया। छोटी बेटी अब भी नाबालिग है और पहलवानी करती है। जब वह 16 साल की थी तब एक कैंप के दौरान उसके साथ उत्पीड़न हुआ था।
तब बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ बोलने की हिम्मत किसी में नहीं थी। अब बेटी ने ही उन्हें यौन उत्पीड़न की जानकारी दी। आंदोलनकारी पहलवानों से इसका कोई लेना देना नहीं है। ऐसे में अब लड़की का आरोपों को वापस लेना अपने आप में एक सवाल है कि क्या सच में पहलवान झूठ बोल रहे हैं या बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के डर के कारण कोई अपना मुंह नहीं खोलना चाहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *