William Porterfield ने सभी तरह के क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा, 16 साल लम्बे करियर का हुआ अंत

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Team) के पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसी के साथ उनके 16 साल लम्बे क्रिकेट करियर का अंत हो गया. पोर्टरफील्ड (William Porterfield) आयरलैंड टीम के लिए सबसे लम्बे वक़्त तक कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रहे हैं. इसके अलावा वो आयरलैंड के पहले टेस्ट कप्तान भी रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में आयरलैंड को कई ऐतिहासिक मैचों में जीत दिलाई है. जिसमे साल 2011 के विश्वकप (World cup 2011) में इंग्लैंड टीम के खिलाफ मिली जीत भी शामिल है.
सबसे लम्बे समय तक रहे आयरलैंड टीम के कप्तान
विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 253 मैचों में आयरिश टीम का नेतृत्व किया. जिसमे साल 2007 और 2011 का वनडे वर्ल्डकप के अलावा 5 टी 20 वर्ल्डकप भी शामिल है. इसके अलावा साल 2018 में पाकिस्तान (IRE vs PAK) के खिलाफ खेले गए टीम के पहले टेस्ट मैच में भी टीम की कप्तानी की. इसके साथ ही वो आयरिश टीम के पहले टेस्ट कप्तान भी बन गए. अपने पुरे करियर के दौरान विलियम ने अपनी टीम के लिए कुल 3 टेस्ट, 147 वनडे और 61 टी20 मुकाबले खेले। जिसमे उन्होंने क्रमशः 58 , 4343 , 1079 राण बनाये. इस दौरान उन्होए कुल 11 शतकीय पारी भी खेली. इसके अलावा वो इंग्लिश काउंटी क्रिकेट (English County Cricket) का भी हिस्सा रह चूके हैं. जहां पर उन्होंने ग्लूस्टरशायर और वार्विकशायर के लिए खेला.
अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात : विलियम पोर्टरफील्ड
विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को खुद के लिए गर्व का बात बताया है. संन्यास की घोषणा करने के दौरान उन्होंने कहा,
16 साल के लम्बे समय तक देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे ही सम्मान की बात है. यह एक ऐसी चीज है जो मै बचपन से करना चाहता था. मेरे करियर के दौरान हम एक एमेच्योर टीम से अब एक टेस्ट राष्ट्र बन गए हैं. मेरी हमेशा से यही इच्छा रही कि , मै अपनी टीम को एक बेहतर स्थिति में लाकर खड़ा करू. और, जहाँ तक मुझे लगता है, मई उन चीजों में कही हद तक सफल भी रहा हूँ