क्या कल होगी कैबिनेट मीटिंग की आखिरी बैठक, मोदी सरकार की कैबिनेट में रहेंगे या जाएंगे दो मंत्री?

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के दो मंत्रियों के भविष्य को लेकर अटकलों का दौर अभी तक जारी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि क्या उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ेगा या नहीं? गौरतलब है कि अभी राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति की ओर से मनोनयन सात सीटें खाली हैं। और अगर यह दोनों मंत्री बने रहते है तो हो सकता है कि दोनों मंत्रियो को मनोनयन के रास्ते से राज्यसभा लाया जाए।
दोनों मंत्रियों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
कल सुबह ग्यारह बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में, अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और स्टील मंत्री आरसीपी सिंह (R.C.P Singh) का राज्य सभा कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। बहरहाल बीजेपी (Narendra Modi Government) ने मुख्तार अब्बास नकवी तथा जेडीयू ने आरसीपी सिंह को एक बार फिर से राज्य सभा का टिकट नहीं दिया है।
बिना सांसद रहे भी मंत्री बने रह सकते हैं
हालांकि कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी मंत्री, बिना सांसद रहे छह महीने तक मंत्री रह सकते हैं लेकिन अमूमन ऐसा होता नहीं है कि सांसद न रहने पर भी मंत्री का पद उन्हें दिया जाए परंतु ऐसा जरूर हुआ है कि मंत्री बनने के बाद भी किसी नेता को सांसद बनाया गया हो।
आरसीपी सिंह पार्टी में शामिल नहीं हुए
जहां नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) का नाम उपराष्ट्रपति के पद से लेकर कई अन्य राज्यों के गवर्नर या एलजी के तौर पर लिया जा रहा है, तो वहीं आरसीपी सिंह (R.C.P Singh) के बीजेपी (Narendra Modi Government) में आने की चर्चा पर कल बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि आरसीपी सिंह अभी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। और अगर वह बीजेपी में शामिल होते भी हैं तो शायद यह, सहयोगी दल जेडीयू को रास नहीं आए।