20 वर्षीय विल समीद ने कर दिखाया वो कारनामा, जिसके लिए बटलर और लिविंग्सटोन जैसे बल्लेबाज सपने देखते रह गए

इंग्लैंड में फिलहाल ‘द हंड्रेड’ क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सीजन खेला जा रहा है. जिसमे बुधवार को 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज विल समीद (Will Smeed) ने इतिहास रच दिया. दायें हाथ का यह युवा बल्लेबाज टूर्नामेंट में शतक लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है. साउदर्न ब्रेव के खिलाफ मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए समीद (Will Smeed) ने केवल 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 50 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली.
विल समीद ने रचा इतिहास
‘द हंड्रेड’ के दूसरे सीजन के आठवें मुकाबले में बुधवार को बर्मिंघम फीनिक्स और साउदर्न ब्रेव के बीच मुकाबला खेला गया. साउदर्न ब्रेव के कप्तान जेम्स विन्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को बर्मिंघम के युवा ओपनर बल्लेबाज विल समीद (Will Smeed) ने पहली ही गेंद से गलत साबित कर दिया.
जॉर्ज गार्टन की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने अपनी और टीम की पारी की शुरुआत की और आखिरी तक आक्रामक रुख अपनाए रखा. इस दौरान उन्होंने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक और 49 गेंदों पर शतक पूरा किया. आपको बता दें कि, टूर्नामेंट के पहले सीजन में कोई भी बल्लेबाज इस खास आंकड़ें तक नहीं पहुँच पाया था.
बर्मिंघम फीनिक्स ने हासिल की बड़ी जीत
विल समीद (Will Smeed) ने अपनी धुआंधार शतकीय पारी में 8 चौके ओर 6 छक्के लगाए. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर बर्मिंघम ने 100 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का विशाल सा लक्ष्य खडा किया. जवाब में साउदर्न ब्रेव की पूरी टीम 85 गेंदों पर 123 रन बनाकर ही ढेर हो गई. समीद के अलावा बर्मिंघम के एक और युवा खिलाड़ी ने अपना जलवा दिखाया. हेनरी ब्रुक्स ने मुकाबले में 20 गेंदों में केवल 25 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया.
यह भी पढ़ें : कैरिबियन टीम का हार का सिलसिला जारी, न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त