काइल मेयर्स के शतकीय पारी पर फिरा पानी, न्यूजीलैंड ने 37 साल बाद इतिहास रच किया सीरीज पर कब्जा

WI vs NZ 3rd ODI: काइल मेयर्स के शानदार शतक, शे होप का अर्धशतक और कप्तान निकोलस पूरन की तूफानी पारी के बावजूद मेजबान वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले (WI vs NZ 3rd ODI) में 5 विकेट की हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही किवी टीम ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 301 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था. न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को सभी बल्लेबाजों के शानदार प्रयास से 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
काइल मेयर्स ने जड़ा वनडे करियर का अपना दूसरा शतक
WI vs NZ 3rd ODI: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 301 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया. काइल मेयर्स और शे होप की सलामी जोड़ी ने मिलकर टीम को 173 रनों की बेहतरीन शुरुआत दिलाई. होप 100 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं उनके आउट होने के एक गेंद पर मेयर्स भी चलते बने.
मेयर्स ने 110 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की शतकीय पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान पूरन अकेले एक छोर से ताबड़तोड़ रन बनाते रहे जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. पूरन ने केवल 55 गेंदों पर 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 91 रन की तूफानी पारी खेली.
न्यूजीलैंड ने किया सीरीज पर कब्जा
WI vs NZ 3rd ODI: लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. फिन एलेन केवल 3 बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद मार्टिन गुप्टिल (57) और डेवोन कॉनवे (56) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला.
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान टॉम लैथम और डेरिल मिशेल ने मिलकर मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 120 रन जोड़े. लैथम ने 69 रन बनाए. वही, मिशेल ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खली. अंत में जिमी नीशम ने केवल 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. नीशम ने अपनी पारी में 4 गगनचुम्बी छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : तीसरे वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका, जाने, फ्री में कैसे देखे मैच का लाइव प्रसारण