WI vs NZ 1st T20

WI vs NZ 1st T20: टी20 क्रिकेट की सबसे शानदार टीम मानी जाने वाली और 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम की हार का सिलसिला लगातार जारी है. भारतीय टीम के खिलाफ 1-4 के बड़े अंतर से सीरीज गवाने के बाद कैरिबियन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच (WI vs NZ 1st T20) में हार का सामना करना पड़ा. जमैका के सबीना पार्क में खेले गए मुकाबलें में न्यूजीलैंड ने 17 रनों से शानदार जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

न्यूजीलैंड ने खडा किया बड़ा स्कोर

WI vs NZ 1st T20

WI vs NZ 1st T20: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का बड़ा सा स्कोर खड़ा किया. पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरे किवी कप्तान केन विलियमसन ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए.

आईपीएल 2022 के दौरान विलियमसन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले केन का फॉर्म में आना टीम के काफी राहत देने वाली खबर है. उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 43 और जिमी नीशम ने अंतिम ओवरों में केवल 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेल टीम को एक शानदार स्कोर तक पहुंचा दिया.

सीरीज में 1-0 से पिछड़ी वेस्टइंडीज

WI vs NZ 1st T20

बड़े से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी पिछली गलतियों से बिना कोई सबक लेते हुए यहाँ भी नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं. 114 रनों के स्कोर पर सातवां विकेट गिरने के बाद ही वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो चुकी थी.

रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ ने आठवें विकेट के लिए केवल 26 गेंदों पर 58 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब जरुर पहुंचाया लेकिन इसके बावजूद मेहमान टीम 17 रनों से इस मुकाबले (WI vs NZ 1st T20) को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में सफल रही. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 19 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किये.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *