WI vs IND : चौथे टी20 में भारत के लिए करो-मरो का मुकाबला, जानें पिच, मौसम, सहित लाइव प्रसारण की पूरी जानकारी

WI vs IND 4th T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पहुँच चुकी है. शुरूआती 2 मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने तीसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को बनाए रखा. वही अब आखिरी 2 मुकाबलों के लिए दोनों टीमें अमेरिका के फ्लोरिडा पहुँच चुकी है.
जहां आज दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला (WI vs IND 4th T20) खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज को और रोमांचक बनाने के ऊपर रहेगी. वही मेजबान वेस्टइंडीज सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
फ्लोरिडा ने शानदार रहा है रिकॉर्ड
फ्लोरिडा में खेले गए टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अभी तक काफी शानदार रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने कुल 4 मैच अपने नाम किए हैं और उन्हें केवल 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वही एक मुकाबला टाई रहा है.
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरे मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने पूरे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है. हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की ख़राब फॉर्म टीम के लिए जरूर एक चिंता का कारण बनी हुई है. ऐसे में इस मैच में गिल के ऊपर काफी दवाब रहेगा. भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना है और टीम इंडिया ऐसा करने में सक्षम भी है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (WI vs IND 4th T20) 12 अगस्त को फ्लोरिडा के पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा. वही टॉस का समय 7:30 बजे का हैं.
पिच्थ और मौसम की जानकारी
फ्लोरिडा की पिच पर रनों की बरसात होने की उम्मीद हैं. इससे पहले भी इस मैदान पर खेले गए मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे थे. वही बात अगर मौसम की करें तो मैच के समय बारिश की कोई संभावना अनहि है. ऐसे में अमेरिकन फैन्स को एक हाई-वोल्टेज मुकाबले का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज बीच चौथे टी20 मैच (WI vs IND 4th T20) का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. ऐसे में डीडी फ्री डिश पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण का आनंद आप फ्री में उठा सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा और फैन कोड एप पर भी किया जायेगा. जिओ सिनेमा पर इस मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ेगा. वही फैन कोड पर इसके लिए आपकों कुछ पैसे खर्च करने होंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग-11
भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज : ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय.
यह भी पढ़ें : “धोनी ने मेरी कोई प्रॉपर्टी नहीं ले ली है”, माही के साथ विवाद पर बोले हरभजन सिंह