WI vs IND : करो या मरो के मुकाबले में भारतीय टीम में बड़े बदलाव की संभावना, जाने कब और कहाँ देखें मैच

WI vs IND 3rd T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार , 8 अगस्त यानी कि आज गुयाना में खेला जाएगा. सीरीज में पहले 2 मुकाबले में हार झेलने के बाद टीम इंडिया सीरीज गवांने के कगार पर कड़ी है. त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
वही गुयाना में दूसरे टी20 में मेजबान वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यह मैच (WI vs IND 3rd T20) हर हाल में जीतना जरूरी है. वही मेजबान टीम की नजर तीसरे मुकाबले को भी अपने नाम कर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाने के ऊपर रहेगी.
जयसवाल को मिल सकता है मौका
शुरूआती दोनों टी20 में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फेल रहा है. शुभमन गिल, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव में से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है. या ऐसा कहे कि इस सीरीज में अपना डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा (Tilak Verma) और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलावा टीम के सभी बल्लेबाज स्ट्रगल करते ही नजर आये हैं.
ऐसे में इस अहम मुकाबले (WI vs IND 3rd T20) में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है. यशस्वी ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से काफी धूम मचाया था. वही वेस्टइंडीज के इसी दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और पहले ही मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच?
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (WI vs IND 3rd T20) 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार रात के 8 बजे से खेला जाएगा. टॉस का समय 7:30 बजे का हैं.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
भारत और वेस्टइंडीज बीच तीसरे टी20 मैच (WI vs IND 3rd T20) का लाइव प्रसारण भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. ऐसे में डीडी फ्री डिश पर आप इस मैच का लाइव प्रसारण का आनंद आप फ्री में उठा सकते हैं. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा और फैन कोड एप पर भी किया जायेगा. जिओ सिनेमा पर इस मैच का लाइव आनंद उठाने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नही करना पड़ेगा. वही फैन कोड पर इसके लिए आपकों कुछ पैसे खर्च करने होंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई , अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक .
वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन,रोमारियो शेफर्ड अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के चुनी अपनी 18 सदस्यीय स्क्वाड, वार्नर बरकरार, लाबुशेन बाहर