May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WI vs IND : टीम इंडिया ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को रखा ज़िंदा, शानदार जीत में चमके सूर्या और तिलक

0
WI vs IND 3rd T20

WI vs IND 3rd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सीरीज में अपनी उमीदों को जिन्दा रखा. मैच (WI vs IND 3rd T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते ही 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी

स्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल (Rovaman Powell) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की शानदार साझेदारी कर कप्तान के इस फैसले को बिलकुल सही साबित किया. मेयर्स ने 25 और किंग ने 42 रन बनाये. हालांकि इस दौरान भारतीय गेंदबाजों के मेजबान टीम के बल्लेबाजोंको हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया. जॉनसन चार्ल्स एकबार फिर कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 14 गैंडो पर केवल 12 रन ही बना पाए.

निकोलस पूरन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें स्टंप आउट करवा कर टीम इंडिया को एक बड़ी सफलता दिलाई. हालांकि अंत में कप्तान रोवमन पॉवेल ने केवल 19 गेंदों पर 40 रनों की धमाकेदार पारी है टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. पॉवेल ने अपनी पारी में 1 चौके और 3 छक्के लगाए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ३ विकेट चटकाए.

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने दिलाई आसान जीत

WI vs IND 3rd T20

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में भी बेहद खराब रही. टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू कर रहे युवा बलेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) केवल 1 रन ही बना पाए. वही शुभमन गिल का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो 11 गेंदों पर केवल 6 रन बनाकर चलते बने. हालांकि यहाँ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. तिलक ने जहाँ संभलकर बल्लेबाजी की तो वही सूर्या ने चिर-परिचित अंदाज में चौके-छक्के लगाना जारी रखा.

दोनों बल्लबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 87 रन जोड़कर मैच को लगभग एकतरफा कर दिया. सूर्या ने केवल 44 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उसे बाद तिलक ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ चौटे विकेट के लिए 33 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को एक आसान जीत दिला दी. हार्दिक ने चक्का लगाकर मैच (WI vs IND 3rd T20) को फिनिश किया और 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. वही तिलक ने 37 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने बताए सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों के नाम, प्रमुख टीम को नहीं किया शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *