रोवमन पॉवेल ने मेहमान टीम पर नहीं दिखाई कोई तरस, ताबड़तोड़ पारी खेल दिला दी टीम को सीरीज में बढ़त

WI vs BAN: टेस्ट सीरीज में मिली भयंकर पराजय के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 में भी एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. रविवार को डोमनिका में खेले गए दूसरे टी20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने 35 रनों की शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इससे पहले शनिवार को इसी मैदान पर खेला गया पहला टी20 मैच (WI vs BAN) बारिश में धूल गया था. हालाँकि उस मैच में भी मेजबान टीम ने मेहमान टीम के ऊपर पूरी तरह से दवाब बनाये रखा था.
रोवमन पॉवेल ने दिखाया अपना चिर-परिचित अंदाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को काइल मेयर्स ने एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. हालाँकि वो अपनी पारी को 17 रनों तक ही ले जा पाए. शामर्ह ब्रूक्स खाता भी नहीं खोल पाए. जिससे मेजबान टीम थोड़ी दवाब में आ गयी. लेकिन उसके बाद कप्तान निकोलस पूरन और ब्रेंडन किंग ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को 100 रनों तक पहुंचाया. पूरन ने 34 रन बनाये.
कप्तान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रोवमन पॉवेल ने इस मैच (WI vs BAN) में लम्बे समय के बाद अपना असली रूप दिखाया. और, अपनी चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की बख्खियां उधेर दी. पॉवेल ने केवल 28 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को 193 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. ब्रेंडन किंग ने भी 57 रनों की शानदार पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.
शाकिब के अलावा किसी बल्लेबाज ने नहीं दिखाई हिम्मत
WI vs BAN: 194 रनों के बड़े से स्कोर के जवाब में बांग्लादेश टीम शुरुआत से ही दवाब में आ गयी. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं. बीच में शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन के बीच चौथे विकेट के लिए 55 रनों के साझेदारी जरूर हुई. लेकिन, उसके बाद शाकिब ने अकेले दम पर ही लड़ाई जारी रखी. उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया.
जिसके कारण मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों तक ही पहुँच पायी. शाकिब ने 52 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. अफीफ ने 34 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट चटकाए.