WI vs BAN

WI vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज का दौरे पर है. जहाँ रविवार को उन्हें अपनी पहली जीत नसीब हुई. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (WI vs BAN) का पहला मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने 6 विकेट की एक शानदार जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इससे पहले उन्हें टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा था.

औसत दर्जे की रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

WI vs BAN

बारिश से हुई बाधा के कारण यह मैच (WI vs BAN) 41-41 ओवर का ही संभव हो पाया. बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फेल रही. टीम के कई बल्लेबाजों को शुरुआत जरुर मिली. लेकिन, कोई भी इसे बड़े स्कोर में तब्दील कर पाने में सफल नहीं हो पाया.

एक वक़्त आलम ऐसा था कि, मेजबान टीम अपने 9 विकेट केवल 110 रनों के स्कोर पर ही गवां बैठी थी. वो तो भला हो एंडरसन फ़िलीप और जेडेन सील्स का, जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की अटूट साझेदारी कर मेजबान टीम को 149 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मेहमान टीम के लिए शोरिफ़ुल इस्लाम ने 4 और मेहदी हसन ने 3 विकेट चटकाएं. 

बांगलादेश ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

WI vs BAN

छोटे से लक्ष्य का पीछा कर सीरीज (WI vs BAN) में बढ़त बनाने के मौके को बांग्लादेश ने अपने हाथ से जाने नहीं दिया. और , टीम के सभी बल्ल्लेबाजों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियों के दम पर लक्ष्य को 31.5 ओवर में पूरा कर मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

महमुदउल्लाह ने सर्वाधिक नाबाद 41 रनों की पारी खेली. जबकि, नाजमुल हुसैन शांतो ने 37, कप्तान तमीम इकबाल ने 33 और नुरुल हसन ने 20 रन बनाए. इस मैच में 9 ओवर में 2 मेडेन फेंककर 3 विकेट चटकाने वाले मेहिदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

यह भी पढ़ें : आखिरी मुकाबले में हारकर भी भारतीय टीम ने किया सीरीज पर कब्जा, सूर्यकुमार यादव का शानदार शतक गया बेकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *