IND vs BAN : ड्रिंक्स लेकर मैदान में आए विराट कोहली का मजेदार अंदाज, देखें वायरल हो रहा विडियो

Water Boy Virat Kohli : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के लिए यह मैच औपचारिकता मात्र ही है. भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वही बांग्लादेश का सफ़र टूर्नामेंट में समाप्त हो गया है.
इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम का मौका दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ड्रिंक्स ब्रेक में विराट का ड्रिंक्स लेकर मैदान में मजेदार अंदाज में दौड़ते हुए का विडियो काफी वायरल हुआ है.
वायरल हुआ विराट का मजेदार अंदाज
Virat Kohli – What a fantastic character.
He is enjoying each & every moment. pic.twitter.com/EVAHXmM8m1
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. श्रीलंका के खिलाफ 17 सितम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने इस मैच में अपने 5 प्रमुख खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया है. जिसमे विराट कोहली, जसप्रीत बूमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव शामिल है.
ऐसे में फैंस को विराट कोहली का एक नया अंदाज देखने को मिला. दरअसल ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान विराट भारतीय खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान में आये. इस दौरान वो काफी मजेदार अंदाज में दौड़ते हुए नजर आये. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
लम्बे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट कोहली पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने अपने बल्ले से काफी तबाही मचाई. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 122 रनों की लाजवाब पारी खेली और टीम को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लगभग हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई की.
आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले विराट का फॉर्म में होना टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है. ऐसे में फैंस को उम्मीद रहेगी कि वो श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एक बड़ी पारी खेले और अपने फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी जारी रखे.