December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Tiger 3 : “जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं, तो फिर जयहिंद”, सलामन खान की नयी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

0
Tiger 3 Teaser

Tiger 3 Teaser : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के फैंस की इंतज़ार की घड़ी समाप्त हो गयी है. बुधवार को भाईजान की आगामी थ्रिलर फिल्म टाइगर-3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है. टाइगर बनकर सलमान ने धांसू वापसी की है. टीजर में सलमान के तेवर और अंदाज एकदम चौंका देते हैं.  इसबार फिल्म में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में हैं, जो फिल्म में सलमान के साथ भिड़ते हुए नजर आयेंगे. हालांकि टीजर में इमरान हाशमी (Imran Hashmi) या फिल्म की अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की कोई झलक नहीं है.

यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर लॉन्च हुआ ट्रेलर

टाइगर 3 के टीजर दिवंगत मशहूर फिल मेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) की बर्थ एनिवर्सरी पर लॉन्च किया गया है. इस टीजर को टाइगर का मैसेज बताया जा रहा है. इस मैसेज के साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी जोरो-शोरों से शुरू हो गया है. टीजर देखकर पता चलता है कि टाइगर यानी अविनाश राठौर को गद्दार घोषित कर दिया जाता है.

ऐसे में टाइगर का रोल निभा रहे सलमान को खुद के ऊपर से गद्दारी का लगा दाग भी हटाना है और अपने बेटे के सामने भी खुद को साबित करना है. जबकि इसका फैसला सरकार में हाथों में हैं. टीजर में सलमान को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि अगर वह जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं, तो फिर जयहिंद.

टाइगर के लिए नया मिशन

Tiger 3 Teaser

टीजर देखने के बाद फिल्म को लेकर कई हिंट मिल रहे हैं. सबसे बड़ा हिंट यह है कि उसे दुश्मन नंबर 1 मान लिया गया है, और अब वह मुसीबत में फंसा है. ऐसे से में वह दुश्मनों का सफाया और अपने ऊपर लादे दाग को मिटाने के लिए कुछ भी करेगा. अब वह किसी भी कीमत पर रुकेगा नहीं.

यह भी पढ़ें: KBC 15 : कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पहुंचे खान सर, बिग बी को पढ़ाया फिजिक्स का पाठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *