Jaane Jaan : करीना कपूर ने ओटीटी पर डेब्यू करते ही मचाया धमाल, डॉक्टर के किरदार ने जीता सभी का दिल

Jaane Jaan Released : करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘जाने जान’ रिलीज हो चुकी है। ये एक स्पाई थ्रिलर है, जिसकी कहानी एक मां और उसकी बेटी के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें मां का किरदार करीना कपूर ने निभाया है। किरदार का नाम माया डिसूजा दिखाया है। दोनों को एक मर्डर केस में उलझा हुआ दिखाया गया है, जिसकी पुलिस जांच चल रही है। मर्डर किसी और का नहीं बल्कि माया के पति का ही हुआ है। माया के पति का नाम अजीत म्हात्रे दिखाया है और ये किरदार सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva) ने निभाया है।
कहानी में क्या है?
इनका एक पड़ोसी दिखाया है, जो एक जीनियस टीचर है लेकिन उसके हावभाव थोड़ा अजीब हैं। पड़ोसी का नाम नरेन है और ये किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है। अपने पति की मौत के मामले में माया सस्पेक्ट है और एक पुलिस इंस्पेक्टर इसकी तहकीकात कर रहा है। वो पुलिस इंस्पेक्टर और कोई नहीं बल्कि विजय वर्मा बने हैं। उनके किरदार का नाम करण आनंद है, जो इस मामले में हत्या करने वाले को खोज रहा है। तभी माया का पड़ोसी नरेन उसकी मदद करने आता है।
ट्रेलर देख कर लगा था कि हत्या माया ने की थी, लेकिन कहानी इससे कई ज्यादा रोमांचक है। फिल्म में ढेर सारे सस्पेंस और थ्रिलर के साथ रोमांटिक एंगल भी दिखाया गया है। पति के मर्डर केस में फंसी माया को अपनी बेटी के साथ और अन्य चीजों के बीच उलझा दिखाया गया है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पुलिस इंस्पेक्टर करण और पड़ोसी नरेन पुराने दोस्त निकलते हैं।
थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं सुजॉय घोष
फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh)ने किया है। जिन्हें कई हिट थ्रिलर फिल्मों के लिए जाना जाता है। सुजॉय घोष ने ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उन्हों ने साल 2019 में आई फिल्म ‘बदला’ का निर्देशन किया था। वह ओटीटी के नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म के लिए ‘टाइपराइटर’ और हाल ही में एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में एक सेगमेंट का निर्देशन भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Salaar : टीजर में टीनू आनंद के डायलॉग ने जीता सभी का दिल, जानिये इसके पीछे की कहानी