IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का धमाका, मेहमान टीम का सूपड़ा साफ़ करने के लिए भारत को बनाने होंगे 353 रन

IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. शुरूआती दोनों मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया (Team India) सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चूका हैं. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
मैच (IND vs AUS 3rd ODI) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. यानि की भारतीय टीम को मेहमानों का सूपड़ा साफ़ करने के लिए 353 रनों की जरुरत है.
ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम का धमाका
दुसरे वनडे में आराम करने के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने मिलकर कप्तान के इस फैसले को बिकुल सही साबित किया. दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और पहले विकेट के लिए 8 ओवर में ही 78 रन जोड़ दिए.
वार्नर ने केवल 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 56 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मार्श का साथ निभाया और दुसरे विकेट के लिए 137 रन जोड़े. मार्श अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 84 गेंदों पर 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वही स्मिथ ने 61 गेंदों पर 74 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों ने की वापसी
स्मिथ के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कुछ हद तक मैच में वापसी की और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. एलेक्स कैरी को 11 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. वही लम्बे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल 5 रन और कैमरन ग्रीन 9 रन बनाकर आउट हुए.
हालांकि इस बीच मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और 50 गेंदों पर 72 रनों की लाजावाब पारी खेल टीम को 350 रनों के पर पहुंचा दिया. कप्तान कमिंस ने नाबाद 19 रन बनाए. भारत की तरफ से बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 3 और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें : नेपाल के बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, टीम ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर रच दिया इतिहास