IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. दोनों मैचों में सूर्या गोल्डन डक का शिकार हुए.
जिसके बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने उनको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जाफर के मुताबिक़ खराब फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम से ड्राप कर देना चाहिए और उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका देना चाहिए.

वनडे क्रिकेट में रन के लिए जूझ रहे हैं सूर्यकुमार
टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन करने में अभी तक पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. वो टी20 में एक बड़ा नाम बन चुके हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला अभी तक नहीं चला है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहल दोनों मुकाबलों में सूर्या (Suryakumar Yadav) पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अभी तक खेले 22 वनडे मुकाबलों में 25.47 के औसत से 433 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो ही अर्धशतक निकले हैं.
संजू सैमसन बेहतर विकल्प साबित होंगे- वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक़ तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिए और वो एक बेहतर विकल्प साबित होंगे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान जाफर ने कहा, सूर्यकुमार यादव के साथ मेरी सहानुभूति है, क्योंकि पहली गेंद का सामना उन्होंने जो किया वो 145 के रफ्तार की थी. इसमें कोई शक ही नहीं है कि जब लेफ्ट ऑर्म सीमर गेंद को अंदर लाता है तो फिर दिक्कत होती है.
उन्होंने आगे कहा, “सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पूर्वानुमान लगाना चाहिए था कि वो स्टंप को अटैक करेंगे और शायद स्विंग भी करा सकते हैं. देखने वाली बात होगी कि मैनेजमेंट तीसरे वनडे में उनको मौका देती है या नहीं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर संजू सैमसन बुरे ऑप्शन नहीं हैं, क्योंकि उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन काम किया है.”
यह भी पढ़ें : IPL 2023 के लिए CSK ने दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज को किया टीम में शामिल, काइल जेमिसन की लेंगे जगह