April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण जिम्बाब्वे दौरे से हुए बाहर, विराट कोहली के इस खिलाड़ी को मिला पहली बार मौका

0
Washington Sundar

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के लिए पिछला कुछ समय चोटों से घिरा रहा है. आईपीएल 2022 के दौरान भी उन्हें इंजरी के कारण काफी मैचों में बाहर बैठना पड़ा था. इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे.

अब एक बार फिर से वो अपना कंधा चोटिल कर बैठे हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर शाहबाज़ अहमद को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

काउंटी मुकाबले के दौरान हुए चोटिल

Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) फ़िलहाल इंग्लैंड में काउंटी मुकाबला खेल रहे हैं. जहाँ वो बीते बुधवार को लंकाशायर की तरफ से वूरस्टरशायर के खिलाफ रॉयल लंदन वनडे कप मुकाबले में हिस्सा ले रहे थे और इसी दौरान उनके कंधे में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इसकी जानकारी लंकाशायर क्लब ने साझा की थी. जिम्बाब्वे दौरे से उनके बाहर होने की खबर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दी. उन्होंने बताया कि, रॉयल लंदन वनडे कप के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण वो इस पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं. अब उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए नेशनल क्रिकेट एकडेमी जाना होगा

टीम इंडिया के लिए हो सकता है बड़ा झटका

Washington Sundar

चोट से उबरने के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की लम्बे समय के बाद जिम्बाब्वे टूर के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में उनकी यह चोट टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. बताया यह जा रहा है कि, फील्डिंग करते वक़्त वो अपने बाएं कंधे के बल मैदान पर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा.

सुंदर (Washington Sundar) को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट गेंदबाज मान जाता है साथ ही वो बल्ले से भी काफी उपयोगी है. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2017 में उन्हें पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौक दिय गया था. ऑस्ट्रेलिया में मिली एतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में भी उनका गेंद और बल्ले दोनों के साथ काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा था.

यह भी पढ़ें : 20 वर्षीय विल समीद ने कर दिखाया वो कारनामा, जिसके लिए बटलर और लिविंग्सटोन जैसे बल्लेबाज सपने देखते रह गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *