April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चीन को दी खुली धमकी, कहा यदि रूस का मदद किया तो जल्द होगा तीसरा विश्व युद्ध

0
Volodymyr Zelensky

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक साल से खूनी जंग जारी है. युद्ध के खत्म होने का फिलहाल कोई आसार नहीं दिख रहा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर चेतावनी दे दी है. वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस-यू्क्रेन युद्ध से चीन को दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यदि अगर रूस (Russia) की मदद की तो तीसरा विश्व युद्ध शुरू (Third World War) हो जाएगा.

छिड़ सकता है तीसरा विश्व युद्ध- जेलेंस्की

Volodymyr Zelensky

गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि अगर चीन यूक्रेन को वश में करने के लिए इस लड़ाई में सक्रिय रूप से रूस का समर्थन करता है तो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है.

जेलेंस्की ने एक जर्मन अखबार से बातचीत में कहा, ”हमारे लिए यह बहुत ही अहम है कि चीन इस युद्ध में रूसी संघ का साथ न दे. वास्तव में मैं चाहूंगा कि वह हमारी तरफ रहे. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि यह संभव है.”

Russia Ukraine War

वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने आगे कहा कि-चीन को मूल्यांकन करते रहना चाहिए कि यहां क्या हो रहा है. अभी जंग सिर्फ दो देशों के बीच हो रहा है लेकिन चीन अगर रूस के साथ जाता है तो विश्व युद्ध होगा और मुझे लगता है कि चीन इससे पूरी तरह से अवगत है. बता दें कि जेलेंस्की का ये बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार (20 फरवरी) को यूक्रेन का दौरा किया है.

यूक्रेन की मदद करेंगे जो बाइडेन

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. अचानक दौरे पर पहुंचे बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से मुलाकात की. अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका दूर से ही यूक्रेन को मदद करता रहा है. ऐसे में जो बाइडेन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

दौरे पर जो बाइडेन (Joe Biden) ने यूक्रेन को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने 500 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद और सहायता पैकेज देने की बात कही है. बाइडेन ने फिर दोहराया कि यूक्रेन की लड़ाई लोकतंत्र की लड़ाई है और यूक्रेनियों की रक्षा के लिए हथियार और उपकरण दिए जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के दिवंगत पिता का उड़ाया मजाक, वाराणसी से लेकर लखनऊ तक दर्ज हुआ मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *