टी20 सीरीज के आखिरी 2 मैचों की स्थिति हुई पूरी तरह से साफ़, फ्लोरिडा में ही खेले जाएंगे मुकाबले

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती 3 मुकाबले कैरिबियन सरजमीं पर खेले जा चूके हैं. अब सीरीज (IND vs WI) के आखिरी 2 मुकाबले 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा के खेले जाने हैं. हालाँकि खिलाड़ियों के यूएस की वीजा को लेकर चल रही समस्या के कारण इसे ऊपर अभी तक संशय बना हुआ था लेकिन अब इन समस्यायों का सामधान हो चूका है.
फ्लोरिडा में ही खेले जाएंगे आखिरी दोनों मुकाबले
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने वाल आखिरी 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों की स्थिति अब पूरी तरह से साफ़ हो गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के कई खिलाड़ी, जिनके पास पहले से ही यूएस वीजा उपलब्ध थी वो वह मियामी में हैं और बाकी अपने वीजा डॉक्यूमेंट्स प्रोसेस कराने गुयाना के जॉर्जटाउन की यूएस एम्बेसी में गए हैं .
उन्हें भी अपने यूएस वीजा जल्द मिल जाएंगे. जॉर्जटाउन से मियामी की फ्लाइट पांच घंटे की है. दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी पहले ही फ्लोरिडा पहुँच चूके हैं. इससे पहले खबर सामने आ रही थी कि, वीजा की दिक्कतों के चलते बचे हुए दोनों मैच भी कैरेबियाई धरती पर ही कराने होंगे.
सीरीज में आगे चल रही है भारतीय टीम
5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) में भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. त्रिनिदाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 68 रनों की एक बड़ी जीत हासिल की थी. सेंट किट्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने पलटवार करते हुए 5 विकेट की शानदार जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी की थी लेकिन अगले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में फिर से बढ़त बना ली. ऐसे में फ्लोरिडा में खेले जाने वाले अगल दोनों मुकबले मेजबान टीम के लिए करो या मरो जैसा रहेगा.