Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आज अपनी जिंदगी के 23 साल पूरे कर लिए हैं. 8 सितम्बर 1999 को झारखंड के फिरोजपुर में जन्मे दायें हाथ का यह युवा बल्लेबाज घरेलु क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करता है. टेस्ट क्रिकेट में गिल (Shubman Gill) अब भारतीय टीम के नियमित सदस्य बन चुके हैं. जबकि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी उनका हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.

विराट कोहली ने दी शुभकामनाएं

Shubman Gill

जन्मदिन के मौके पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को चारों तरफ से बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही है. गिल को शुभकामनाएं देने में विराट कोहली का नाम भी शामिल है. विराट ने सोशल मीडिया पर गिल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं शुभमन गिल, भगवान आपका भला करे”.

आपको बता दें कि, गिल फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. जहाँ उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर ग्लेमोर्गन के लिए डेब्यू करते हुए वोस्टरशायर के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.

शानदार फॉर्म में चल रह हैं गिल

Shubman Gill

भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेल चुके दायें हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाते हुए केवल 97 गेंदों पर 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है.

सीरीज के तीन मैचों में गिल ने 122.50 की औसत और 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गयी वनडे सीरीज में भी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : जम्पा के स्पिन के जाल में फंसे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, 100 रनों के अंदर हुई ऑलआउट, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अजेय बढ़त

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *