विराट कोहली ने सोशल मीडिया से अपनी कमाई की ख़बरों को बताया गलत, ट्वीट कर दी सही जानकारी

Virat Kohli Social Media Earning : भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि विराट सोशल मीडिया पर हर एक पोस्ट के जरिए 11.45 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. 34 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने इन ख़बरों को गलत बताया हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने अभी तक अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए वो भगवान् का शुक्रगुजार है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए उनकी कमाई से जुड़ी खबर पूरी तरह से गलत हैं.
क्या था रिपोर्ट में ?
While I am grateful and indebted to all that I’ve received in life, the news that has been making rounds about my social media earnings is not true. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) August 12, 2023
हॉपर एचक्यू ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमे सोशल मीडिया के द्वारा कमाई करने वालों की लिस्ट में विराट कोहली शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र भारतीय और एकमात्र क्रिकेटर थे. जिसके बाद विराट ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया. रिपोर्ट के मुताबिक़ फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई के मामले में सबसे ऊपर हैं.
रोनाल्डो एक पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 26.75 करोड़ रुपये की भारी रकम चार्ज करते हैं. उसके प्रतिद्वंदी लियोनल मेसी (Lionel Messi) को इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया था और कहा गया था कि मेसी ने इंस्टाग्राम पर हर पोस्ट के लिए 2.56 मिलियन अमरीकी डालर (21.49 करोड़ रुपये) लिए हैं.
करोड़ो की कमाई करते है कोहली
बता दें कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी है. विराट हरेक साल आईपीएल से करोड़ो की कमाई करते हैं. वही बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधन (BCCI Central Contract) में भी वो ग्रेड ए+ में हैं. इसके अलावा कई तरह के बिजनेस ने भी उन्होंने निवेश किया हैं. जिसमे रेस्त्रां और कपड़ों का बिजनेस सबसे ऊपर है. इसके अलावा विज्ञापन से भी उन्हें काफी पासे आते हैं. विराट कई सारे बड़े ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं.
यह भी पढ़ें : WI vs IND : चौथे टी20 में भारत के लिए करो-मरो का मुकाबला, जानें पिच, मौसम, सहित लाइव प्रसारण की पूरी जानकारी