April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विराट कोहली ने वनडे में 3 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद लगाया शतक, रिकी पोंटिंग के ख़ास रिकॉर्ड को किया अपने नाम

0
Virat Kohli

Virat Kohli 72nd Century: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में जारी तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs BAN) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह पारी की शुरुआत करने आए युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाते हुए 210 रनों की पारी खेली.

वनडे में यह उनका पहला शतक भी है. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे. इसी के साथ विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

रिकी पोंटिंग से आगे निकले विराट

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकी पोंटिंग से आगे निकलने का लम्बे समय से चला आ रहा इंतज़ार बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबले में ख़त्म हुआ. विराट कोहली ने 3 साल बाद वनडे शतक जड़ा और साथ ही रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के 71 शतक के बड़े कीर्तिमान को भी पार कर लिया है. वनडे क्रिकेट में विराट का यह 44वां शतक है. जबकि, टेस्ट में उनके नाम 27 शतक दर्ज है.

इसी साल एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल भी लगाया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम अब कुल मिलकार 72 शतक दर्ज हो गए हैं और उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 शतक के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अपनी इस शानदार पारी के दौरान विराट (Virat Kohli) ने ईशान किशन के साथ मिलकर दुसरे विकेट के लिए 290 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभायी.

अब सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2019 के अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे शतक जड़ा था. वनडे करियर में अब विराट कोहली के 44 शतक हो गए हैं और सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड से केवलमात्र 5 शतक दूर हैं.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वनडे करियर में 49 शतक बनाये है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सचिन के नाम 100 शतक है और विराट कोहली उस बड़े रिकॉर्ड से 28 शतक दूर हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, कई ख़ास मामलों में निकले सबसे आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *