विराट कोहली को करनी चाहिए भारतीय पारी की शुरुआत, पूर्व खिलाड़ी ने बताये इसके फायदे

Asia Cup 2022: वेस्टइंडीज दौरे पर आराम करने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली की एशिया कप 2022 के लिए चुनी गयी टीम में वापसी हुई है. एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा. बीसीसीआई के द्वारा 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद से ही प्लेइंग-11 को लेकर काफी चर्चाएँ होनी शुरू हो गयी है. कई पूर्व दिग्गज इसको लेकर अपना विचार रख चूके हैं. इसमें एक और नया नाम पार्थिव पटेल का भी जुड़ गया हैं.
विराट कोहली को करनी चाहिए पारी की शुरुआत
पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल का मानना है कि, एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए. इससे ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को प्लेयिंग-11 में खेलने क मौका मिलेगा.
अपने यूट्यूब चैनल पर पार्थिव पटेल ने कहा कि अगर रोहित, विराट और राहुल तीनों खेलते हैं तो दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसी एक ही की टीम में जगह बन पाएगी. इसलिए मुझे लगता है कि विराट को रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव, 4 पर ऋषभ पंत, जो मुझे लगता है कि जरूरी है क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज है.
मोहम्मद शमी के नहीं चुने जाने से हैं हैरान
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गयी टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं हालाँकि, इसके बावजूद अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया हैं. जिसको लेकर पार्थिव बिलकुल भी खुश नहीं है. इसको लेकर उन्होंने कहा,
आईपीएल में अगर दिनेश कार्तिक ने अपनी फॉर्म की वजह से वापसी की तो शमी को भी मौका दिया जाना चाहिए था. उन्होंने गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
स्टैंडबाय– श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
यह भी पढ़ें : जिम्बाब्वे टूर से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर को लगी चोट, हो सकते हैं बाहर