विराट कोहली के शतक का इंतज़ार हुआ समाप्त, रिकी पोंटिंग की करी बराबरी, अब सचिन के रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

लम्बे समय से चला आ रहा विराट कोहली (Virat Kohli) के 71वें शतक का इंतज़ार आख़िरकार गुरूवार को समाप्त हुआ. अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने केवल 61 गेंदों पर 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके बल्ले से यह शतक करीब 33 महीने बाद आया. टी20 इंटरनेशनल में विराट का यह पहला शतक है और इसी के साथ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के शतक की बराबरी कर ली है.
केवल सचिन तेंदुलकर से रह गए पीछे
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट में अब तक 27, वनडे में 43 और टी-20 में एक शतक लगाया है. जबकि पोंटिंग ने टेस्ट में 41 और वनडे में 30 शतक लगाए थे. पोंटिंग ने 71 शतक लगाने के लिए 668 पारियां खेली थीं. वहीं, कोहली ने इस खास मुकाम तक पहुँचने के लिए 522 पारियां खेली. विराट से आगे अब केवल भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही रह गए हैं. सचिन ने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 शतक लगाये हैं. तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज है.
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 61 गेंदों पर 122 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. इसी के साथ विराट अब टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मामले में उन्होंने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. इससे पहले रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 118 रन बनाए थे. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम है. फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों में 172 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हराकर भारत ने जीत के साथ किया अभियान का अंत, विराट ने लगाया शतक तो भुवी ने खोला पंजा