Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म का दौर अब समाप्त होता दिख रहा है. वेस्टइंडीज और जिम्बाव्बे दौरे पर आराम के बाद विराट एशिया कप में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. किंग कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक टूर्नामेंट के 3 मुकाबलों में 2 लगातार अर्धशतक लगाते हुए 150 से ज्याद रन बना लिए हैं और वो पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बाद दुसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

https://www.kooapp.com/koo/vickycrickyofc/920cde0d-a02e-44c0-9f2d-674926c415e1

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मुकाबले में विराट कोहली ने 60 रनों की शानदार पारी खेली. हालाँकि, इसके बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद विराट (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात करते हुए एक दिल जीत लेने वाली कहानी साझा की है. उन्होंने कहा,

 “मैं आपको एक चीज बता सकता हूं कि जब मैंने टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ी तो मेरे पास सिर्फ एक शख्स का मैसेज आया, और वे थे एमएस धोनी। बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है। मतलब बहुत लोग सजेशन देते हैं कि क्या करना है। उनके पास बोलने के लिए बहुत कुछ होता है, लेकिन जिनके पास मेरा नंबर है। उनका एक भी मैसेज नहीं आया”

पिछले साल छोड़ी थी कप्तानी

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी वापस ले ली गयी थी. उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली 1-2 की हार के बाद कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया था. विराट ने धोनी को लेकर अपनी बातचीत में आगे कहा,

“एक रिस्पेक्ट, एक कनेक्शन होता है किसी के साथ, वो जब ये कनेक्शन जेनुअन होता है तो ये इस तरीके से दिखता है, क्योंकि दोनों तरफ सिक्योरिटी होती है, क्योंकि न उनको मुझसे कुछ चाहिए और न मुझे उनसे कुछ चाहिए। ना मैं उनसे कभी इनसिक्योर था और ना वो मुझसे कभी इनसिक्योर.”

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत को हराकर लिया पिछली हार का बदला, रोमांचक मुकाबला देख थम गयी थी सबकी साँसें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *