ICC T20 Ranking: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. एशिया कप 2022 में विराट ने 5 मैचाें में 92 की औसत 276 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुसरे स्थान पर रहे. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी लगाया. जिसके बाद अब उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में बड़ा फायदा पहुंचा है.
विराट कोहली ने लगाई लम्बी छलांग
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में विराट कोहली ने 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल लगभग 3 सालों से चले आ रहे शतक के सूखे को समाप्त किया. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए यह सबसे बड़ी पारी है. इसी के साथ विराट अब 14 स्थान के फायदे के साथ टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने भी अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद अब वो सात स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं. श्रीलंका के भानुका राजपक्षे 34 स्थान के बड़े फायदे से 34वें और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 55 स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर हैं. पकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टॉप पर कायम है.
भुवनेश्वर कुमार को भी हुआ फायदा
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप 2022 में शनदार गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में सबसे अधिक 11 विकेट चटकाए. जिसके बाद अब वो टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में चार स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं. टॉप-10 में शामिल भुवी एकमात्र भारतीय गेंदबाज है.
श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा तीन स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. बात ऑलराउंडर्स कि करें तो अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने शकीब अल हसन को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर कब्ज़ा कर लिया है.
यह भी पढ़ें : भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को लगा तगड़ा झटका, चोट के कारण 3 प्रमुख खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर