IND vs ENG: टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हुआ बड़ा खुलासा, विराट कोहली से जुड़ा हुआ है मामला

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेली जाने वाली एकमात्र टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इसी बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि, इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले विराट (Virat Kohli) कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालाँकि अब वो पूरी तरह से ठीक है. एकमात्र टेस्ट से पहले टीम को लीसेस्टर काउंटी टीम के खिलाफ 24 जून से शुरू हो रही चार दिवसीय अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेना है.
कोरोना की चपेट में आ गए थे विराट कोहली
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि, इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) कोरोना की चपेट में आ गए थे. कोरोना का संक्रमण उन्हें मालदीव में छुट्टी मनाकर आने के बाद हुआ था. मालुम हो कि, आईपीएल 2022 के बाद विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मालदीव की ट्रिप पर गए थे. भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. और वो इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की हरसंभव कोशिश करेगी.
बीसीसीआई ने दी एहतियात बरतने की सलाह
इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने टीम के सभी खिलाड़ियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. बोर्ड नहीं चाहता है कि , पिछली बार वाली स्थिति फिर से पैदा हो. गौरतलब है कि, पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर गयी भारतीय टीम में कोरोना की एंट्री के बाद सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मुकाबला स्थगित कर दिया गया था. उसी मैच को अब 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है. धूमल ने कहा,
यूके में कोविड का खतरा कम हो गया है. लेकिन फिर भी खिलाड़ियों को अधिक सावधान रहने की जरुरत है . हम टीम को भी थोड़ा अधिक सावधान रहने के लिए कहेंगे.