Stuart Broad

IND vs ENG: भारत और इग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक एतिहासिक जीत हासिल की. हालाँकि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के लिए यह मुकाबला बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा. गेंदबाजी में जहां उन्होंने (Stuart Broad) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला. वही, बल्लेबाजी के दौरान उन्हें अंपायर की फटकार झेलनी पड़ी. आइये जानते है आखिर पूरा माजरा क्या है ?

अंपायर ने लगाई स्टुअर्ट ब्रॉड को फटकार

Stuart Broad

इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को अंपायर रिचर्ड केटलबर्ग के गुस्से का शिकार होना पड़ा. केटलबर्ग उनसे इतने ज्यादा चिढ गए थे कि, उन्होंने ब्रॉड को कार्रवाई करने तक की चेतावनी दे डाली. ब्रॉड को लगाई गयी उनकी यह फटकार स्टंप माइक में कैद हो गयी. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. विडियो में उनके बोलने के अंदाज से उस समय के उनके गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है.

‘अपनी बैटिंग करो और मुंह बंद कर लो’

केटलबर्ग ने ब्रॉड (Stuart Broad) को लताड़ते हुए कहा, ‘अपनी बैटिंग करो और मुंह बंद कर लो. हमें हमारी अंपायरिंग करने दो, और तुम अपनी बैटिंग करो. नहीं तो तुम फिर से मुश्किल में पड़ जाओगे.’ इसके बावजूद ब्रॉड जब शांत नहीं हुए तो केटलबर्ग ने गुस्से से कहा, ‘ब्रॉडी… ब्रॉडी… जाओ अपनी बैटिंग करो और मुंह बंद रखो।’

बात मैच की करें तो, तीसरे दिन तक पूरी तरह पीछे चल रही इंग्लिश टीम ने चौथे और पांचवे दिन जबरदस्त पलटवार करते हुए 7 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रनों के पहाड़ से लक्ष्य को केवल 3 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *