March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Umesh Pal Murder Case: व्हाट्सएप ग्रुप कॉल के जरिए रची जाती थी हत्या की साजिश, इन आरोपियों की सूचना देने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये

0
Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को अंजाम देने के बाद से ही गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद समेत 5 शूटर फरार है. पुलिस ने उनपर शिकंजा कसने के लिए उनपर इनाम की राशि को दोगुना कर दिया है.

सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी असद अहमद व अन्य 4 आरोपियों की सूचना देने वाले को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. बता दें कि इनमें असद के अलावा अन्य चार आरोपी अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर हैं.

अतीक अहमद समेत 9 के खिलाफ मुकदमा

Umesh Pal Murder Case

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की पत्नी जया पाल की शिकायत पर धूमनगंज थाने में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम समेत नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की हत्या (Umesh Pal Murder Case) कर दी गई थी. उमेश पर उनके घर के बाहर कई शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था. उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह भी थे. जिसके हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद पर है. जो इस समय गुजरात की जेल में बंद है.

हत्याकांड में अतीक की पत्नी भी शामिल

शाइस्ता परवीन

वहीं, हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी साजिश में शामिल थी. एसटीएफ को इस बात का पता चला है कि उमेश की हत्या की योजना बनाने के लिए अतीक, उसका भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटा असद आपस में व्हाट्सएप ग्रुप कॉल के जरिए बातचीत करते थे.

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने सारे शूटरों के मोबाइल जमा कर लिए थे और उनको नए मोबाइल और सिम दिए थे. उसने सबके मोबाइल पर व्हाट्सएप एक्टिवेट करके इसके जरिए ही संपर्क करने को कहा था.

यूपी पुलिस ने अभी तक इस मामले में दो शूटर अरबाज और उस्मान को मार गिराया है. वहीं, असद अहमद समेत अन्य की तलाश में राज्य समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है.

 

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को दी 3-4 बच्चे पैदा करने की सलाह, कहा- एक राम के लिए हो और एक….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *